शिक्षाग्रेटर नोएडा

GL Bajaj College News : जीएल बजाज में ‘ICDT 2025’ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन, शोध और नवाचार का मंच बना

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में 7 और 8 मार्च को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में IEEE लेबल के तहत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “ICDT 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस सम्मेलन ने तकनीकी अनुसंधान, नवाचार और आधुनिक टेक्नोलॉजी पर विचार-विमर्श के लिए वैश्विक मंच प्रदान किया।

प्रमुख अतिथियों ने दी प्रेरणादायक प्रस्तुतियां

सम्मेलन के पहले दिन के मुख्य अतिथि प्रो. आर. एस. निर्जर (पूर्व चेयरमैन, AICTE और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति) रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कुलदीप त्यागी (संस्थापक, एमडी और सीईओ, साराका सॉल्यूशंस) और श्री नीरज कुमार शुक्ला (क्लाउड विशेषज्ञ, विप्रो लिमिटेड) उपस्थित रहे।

इसके अलावा, प्रो. करन सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, जेएनयू) और प्रो. सुधीर श्रेष्ठ (कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी) ने भी सम्मेलन को संबोधित किया और अपने शोध व विशेषज्ञता साझा की।

JPEG 20250310 145312 1920724645537383913 converted
जीएल बजाज में ‘ICDT 2025’ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन

दूसरे दिन, मुख्य अतिथि श्री राजीव सक्सेना (संयुक्त सचिव, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार) रहे, जिन्होंने भारतीय टेक्सटाइल उद्योग में टेक्नोलॉजी के बढ़ते महत्व पर चर्चा की। आईआईटी दिल्ली के प्रो. डॉ. नवीन प्रकाश ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया, जबकि डॉ. पार्थ सारथी (सीनियर मैनेजर, एडवांस टेक्नोलॉजी ग्रुप, डीएस ग्रुप) और प्रो. डॉ. ए. क्यू. अंसारी (जामिया मिलिया इस्लामिया) ने प्रमुख भाषण दिए।

शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों की उल्लेखनीय भागीदारी

इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के अनेक शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए, जिससे यह कार्यक्रम उच्च स्तरीय बौद्धिक चर्चा का केंद्र बना। विभिन्न विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों के शोधार्थियों ने अपने नवाचारों और शोध निष्कर्षों को साझा किया।

जीएल बजाज के कार्यवाहक निदेशक डॉ. आर. के. मिश्रा, रणनीति विभाग के डीन डॉ. शशांक अवस्थी और सीएसई विभागाध्यक्ष डॉ. संसार सिंह चौहान सहित संस्थान के वरिष्ठ शिक्षाविदों और प्रशासकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और विशेष बना दिया।

तकनीकी विकास और इंडस्ट्री कनेक्शन को बढ़ावा

सम्मेलन के दौरान तकनीकी नवाचार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान विभिन्न इंडस्ट्री लीडर्स और विशेषज्ञों ने आधुनिक टेक्नोलॉजी के अनुप्रयोगों पर अपने अनुभव साझा किए और उद्योग-शिक्षा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

जीएल बजाज संस्थान ने इस सम्मेलन के माध्यम से अपने इंडस्ट्री कनेक्शन को और मजबूत किया, जिससे छात्रों को नए अवसर मिलेंगे। इस आयोजन से अनुसंधान, नवाचार और तकनीकी उन्नति को बढ़ावा मिला, जिससे यह संस्थान शिक्षा और तकनीकी विकास के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका को और सशक्त कर सका।

JPEG 20250310 145127 3159249168310572333 converted
जीएल बजाज में ‘ICDT 2025’ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन

भविष्य में और मजबूत होगा शोध और नवाचार का प्रयास

सम्मेलन के समापन पर वक्ताओं और प्रतिभागियों ने जीएल बजाज की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में यह सम्मेलन और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा

JPEG 20250310 145127 6303534987079088150 converted
जीएल बजाज में ‘ICDT 2025’ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन

(#Hashtags) RaftarToday #GLBajaj #ICDT2025 #TechConference #Innovation #Research #Engineering #AI #CyberSecurity #CloudComputing #Education #GreaterNoida #TechDevelopment

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button