न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार कुमार
Updated Tue, 16 Nov 2021 12:51 PM IST
सार
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें से एक ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को 15 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है।

गोपाल राय।
– फोटो : ट्विटर एएनआई
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें से एक ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान है। जिसे 15 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब तीन दिसंबर तक ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान चलेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्य और उद्योग बंद हों। निजी और सरकारी कार्यालय में वर्क फ्रोम होम लागू हों।