आम मुद्दे

शिवालिक होम्स सोसाइटी साइट सी ग्रुप हाउसिंग,ग्रेटर नोएडा के निवासियों ने अपार हर्ष एवम उल्लास के साथ ७४ वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शिवालिक होम्स सोसाइटी , सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग,ग्रेटर नोएडा के निवासियों ने अपार हर्ष एवम उल्लास के साथ ७४ वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया। इस बार मातृ शक्ति और वरिष्ठता दोनों का सम्मान करते हुए, ध्वजारोहण का शुभ कार्य सोसायटी की वरिष्ठ नागरिक श्रीमति सुधा सद्दी जी के कर कमलों द्वारा करवाते हुए राष्ट्र के गौरव पूर्ण तिरंगे को सम्मान दिया गया ।

इस राष्ट्रीय त्यौहार को सोसाइटी के सभी पुरुष, महिलाएं एवम बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत होकर पूरे उल्लास के साथ मनाया।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button