शिक्षा

UP में बढ़ सकते है निजी स्कूल की फ़ीस, अभिभावकों को लगा झटका। सरकार ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की अनुमति दी।

रफ़्तार टुडे नॉएडा। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद अब महंगाई की मार और पड़ने वाली है। अभिभावकों के लिए बुरी खबर है। बस और वैन किराए के बाद अब निजी स्कूल बच्चों की फीस बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की अनुमति दे दी है। कोविड काल में निजी स्कूलों की फीस बढ़ोत्तरी पर लगी रोक को हटाए जाने के बाद अभिभावकों को जोर का झटका लग सकता है। सरकार के इस निर्णय से अभिभावकों में निराशा जैसी स्थिति बन गई है।

2022-23 सेशन में वार्षिक वृद्धि की गणना नए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाएगी। लेकिन, उसके साथ 5 फीसदी की जो शुल्क वृद्धि होनी है, वह वर्ष 2019-20 में लिए गए वार्षिक शुल्क के 5 फीसदी से अधिक न हो ये शर्त लगायी गयी है।

स्कूलों की ओर से पहले ही अभिभावकों को बढ़ी हुई फीस से संबंधित चार्ट पकड़ा दिया गया था। सरकार की ओर से स्कूल प्रशासन को राहत दिए जाने के बाद अब अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button