आम मुद्दे

शिक्षक संघ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक को दिया ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट के माध्यम से विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति एवं मध्यान्ह की सूचना ऑनलाइन भेजने का दबाव विभागीय अधिकारी बनाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार तथा वेतन रोकने जैसी कार्रवाई की जा रही है।

विभाग द्वारा केवल टैबलेट उपलब्ध कराया गया है परंतु टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है। अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को अपने व्यक्तिगत आई डी के माध्यम से सिम कार्ड खरीद कर टैबलेट चलाने का दबाव बनाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा द्वारा समस्याओं के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा से कई बार वार्ता कर चुका है.वार्ता में केवल आश्वासन मिलता है समाधान नहीं।
शिक्षकों का कहना है की टैबलेट चलाने के लिए सीयूजी नंबर की व्यवस्था स्कूल आई डी के नाम पर की जाए, उपार्जित अवकाश दिए जाएं, शनिवार को भी अवकाश दिया जाए, अर्ध अवकाश की व्यवस्था की जाए,
उपरोक्त सभी मांगों के लिए प्रदेश के समस्त विकास खण्डो की भांति ही जनपद गौतम बुद्ध नगर के चारों विकास खण्डो में सैकड़ो शिक्षकों द्वारा महानिदेशक के लिए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ज्ञापन दिया गया। निर्णय लिया गया कि जब तक सीयूजी नंबर नहीं मिलेगा तब तक टैबलेट को प्रयोग नहीं किया जाएगा
अगला कदम प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी, जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला मंत्री के गजन भाटी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलेराम नागर, जिला कोषाध्यक्ष हेमराज शर्मा रविदास ब्लॉक अध्यक्ष रवि भाटी वेद प्रकाश सतीश नगर सुरेश नगर महेश कुमार कुलदीप कुमार जगबीर शर्मा सुदेश कुमार पवन कुमार रामगोपाल सतीश पीलवान, चंदा कुमारी ब्लॉक मंत्री, अरविन्द शर्मा,सुदर्शन शर्मा, खुसबूराय, रामकिशन शर्मा, ब्रजेशपाल सिंह रामकुमार शर्मा, शालिनी रानी, शिवानी सिंह, दीप्ति यादव, सुषमा पांडेय , प्रीति पांडेय, ज्योतिर्मयी पांडेय, पुष्पा रानी, पूनम शाक्य, ज्योति मिश्रा, सावित्री गुप्ता,मीना शर्मा, शाइस्ता प्रवीन, रागिनी गुप्ता, बुशरा कुरैशी, शकीला खातून, अर्चना सक्सेना, तृप्ति सक्सेना, नीरा भटनागर, अल्पना गुप्ता,लता कनौजिया, चारुल शर्मा, माला बजाज, सरिता यादव, लता वर्मा, शालिनी गुप्ता, मंजूषा मौर्य, नीतू शर्मा, सुमन , ममता, रेखा रानी, संध्या रॉय सुधा मिश्रा, ममता चौधरी, सविता त्यागी, अनुपमा नागर, ज्योति नागर, विजयश्री, श्वेता कंबोज, शैलेष राय, मुदीता तिवारी, तमन्ना सक्सेना, कल्पना गोस्वामी, दीपा जोशी, ललिता चौहान, सुनीता चौरसिया, मीनाक्षी चाहर, प्रीति गुप्ता, ज्योत्सना सिंह,शालू, निर्मला त्यागी, निमेष त्रिपाठी, नूतन बाला, अन्तरिक्ष, प्रियंका, यादव, रचना वैश,संतोष, सुल्ताना, नीलम भाटी, प्रदीप आर्य, पुष्पा, मेनका राजौरा,कविता कुमारी, सुलक्षणा, नित्यानंद शर्मा, नरेन्द्र सिंह, चंदा कुमारी, नीतू सिंह, लक्ष्मी गुरुरानी, विनीत रावत, अतुल उपाध्याय, सुमन शर्मा, देवीराम शर्मा, अजीत सिंह नागर,गुंजन, अभिलाषा पचौरी, रेखा रानी, सोनिया यादव, अंजू तौंगड़, मंजू सिंह, शीलू सिंह, रेखा, विजय लक्ष्मी, ज्योति दुबे, पूनम रानी, अनिल भाटी, कमलकांत, कविता, आलेख नागर, आशुतोष, श्याम सिंह अजीत सिंह, राजीव शर्मा, मीनू, राजन, गजराज सिंह, अरुणानाथ तिवारी, शौकत अली, शशि बाला, प्रतिभा अवस्थी, नवनीत तिवारी, धीरज शर्मा, अमित तिवारी, रेनू वर्मा, नीतू गुप्ता, महेश, कमलेश यादव, धनदेवी, ईशा शर्मा, सुमनलता पटेल, तृप्ति धवन, गीता शर्मा, अंबुज,जिला संयुक्त मंत्री मीना यादव
जिला उपाध्यक्ष रजनी यादव,
जिला उपाध्यक्ष अमर भाटी,
ब्लॉक अध्यक्ष बिसरख स्मिता सिंह,
संगठन मंत्री सीमा तिवारी, गुलशन,सुनीता कुमारी
प्रचार मंत्री लता पाठक एवं गीता, सीमा,रीना,मीना आदि

Related Articles

Back to top button