आम मुद्दे

नोएड़ा, काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूर्व महानगर अध्यक्ष के जन्मदिन पर दी बधाई

नोएडा, रफ्तार टुडे । आज दिनाँक.14.3.2023 को पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सँघर्षशील पूर्व अध्यक्ष महानगर शहाबुदीन का जन्मदिन सेक्टर 2 में केक काटकर काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से मनाया।

काँग्रेस नेता लियाकत चौधरी ने कहा है कि सबके प्रिय हर समय पार्टी के लिए सँघर्ष करने वाले सिपाही का जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ता उतसाहित,काँग्रेस के वरिष्ठ नेता सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि हमारे बीच के साथी के जन्मदिन पर हम भगवान से दीर्घायु की कामना करते है ऐसे ही पार्टी के लिए मजबूती से काम करते रहे।

बधाई देने वालो में प्रदेश सचिव मुकेश यादव,वरिष्ठ नेता लियाकत चौधरी,काँग्रेस वरिष्ठ नेता सतेन्द्र शर्मा,प्रदेश सदस्य यतेंद्र शर्मा,आउटरीच के प्रदेश महासचिव विक्रम चौधरी,नेता दया शंकर पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष जीतू शर्मा,नेता इन्द्रजित तिवारी,प्रेम साह,सतपाल चाचा,नेता परवेज खान,विनोद पाल,रोहित कुमार,राजू पाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button