Greater Noida News : रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा और आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने सफलतापूर्वक आयोजित किया रक्तदान शिविर, जुटे 106 यूनिट रक्त

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा और आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सहयोग से दिनांक 26 सितंबर 2024, गुरुवार को एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पॉकेट पी-5 में आयोजित हुआ, जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और कुल 106 यूनिट बहुमूल्य रक्त एकत्रित हुआ।
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के सदस्यों और आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने इस नेक कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य विकास गर्ग, मुकुल गोयल, शुभम सिंघल, उदित गोयल, विनय गुप्ता, अशोक सेमवाल, कपिल शर्मा, जे के साहू, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डी के त्यागी, मनीष यादव, अनुप्रिया यादव, दिव्या कुमारी, राहुल रावत, वंश पंवार, वैभव, और अभितेष उपस्थित रहे।
विशेषज्ञों के अनुसार, एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है, और इस प्रकार 106 यूनिट रक्त का संग्रहण कई जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने में मददगार साबित होगा।

शिविर के दौरान, रक्तदान के महत्व पर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ लोगों को नियमित रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों की भागीदारी ने यह साबित किया कि समाज सेवा और मानवीयता के इस कार्य में सभी एकजुट हैं।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
RotaryClub #BloodDonationCamp #GreaterNoida #SocialService #RaftarToday #CommunityService #LifeSaver #BloodDonationAwareness #GreaterNoidaNews #RotaryClubEvents