आम मुद्देप्रदेशबिजनेस

दिल्ली के आइजीआइ और जेवर एयरपोर्ट के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी का रास्ता साफ, 72 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड कॉरिडोर का प्रस्ताव तैयार

दोनों चरणों के मेट्रो का डीपीआर 31 मार्च तक प्रस्तुत कर दिया जाएगा.

जेवर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच 13 मेट्रो स्टेशन बनेंगे,

120 किलोमीटर की रफ्तार एक घंटे में होगा सफर पूरा,

Raftar today। ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आपस में जोड़ने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने 72 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड कॉरिडोर का प्रस्ताव तैयार किया है। यह दूरी एक घंटे में पूरी होगी। दोनों हवाई अड्डों के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी का काम दो फेज में पूरा होगा। जेवर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच 13 मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसके बाद यह कॉरिडोर आईजीआई पहुंचने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से कनेक्ट हो जाएगा. इसके लिये वर्तमान ट्रैक से अलग ट्रैक बनाया जायेगा, जिस पर हाई स्पीड मेट्रो चलाई जाएगी, जिसकी स्पीड 120 किलोमीटर रहेगी.

BB3A811A E65F 49DE 900E 58B4C075CAC1

प्रधानमंत्री के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शुरु हो गया है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 2024 तक पूरा करने क लक्ष्य है. इस बीच नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी का रास्ता साफ हो गया है. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि इसके लिये ट्रैफिक सर्वे भी करा लिया गया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जेवर एयरपोर्ट के बीच करीब 72 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा इस पर तकरीबन 12-13 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे.

89C3A615 8D09 4356 9512 91ED81EB502D

अरुणवीर सिंह ने बताया कि मेट्रो कॉरिडोर दो फेज़ में बनाई जाएगी. 35 किलोमीटर लंबा पहला चरण अंडरग्राउंड और एलिवेटेड दोनों ही होगा। नोएडा एयरपोर्ट एक्वा लाइन पर नॉलेज पार्क 2 के पास इसका कनेक्शन होगा। इस कॉरिडोर पर नॉलेज पार्क 2 तक सात स्टेशन होंगे और यहां पर इंटरचेंज बनेगा। इसके बाद मेट्रो लिंग के दूसरे चरण का काम प्रारंभ होगा। दूसरा चरण का काम 37 किलोमीटर का लंबा होगा और यह नॉलेज पार्क 2 से लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक बनेगा। यह रूट नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर ही चलेगा। इस पर न्यू अशोक नगर और यमुना बैंक स्टेशन पड़ेगा।

8658FF96 95E6 49BE A5EF 4B6BEAD23622

अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी हरियाणा के गुड़गांव में सभी जोड़ी जाएगी ताकि दूसरे राज्य से भी लोग आसानी से इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच सके जिसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है साथ ही अरुणवीर सिंह का कहना है कि दिल्ली के सराय काले खान से हाई स्पीड बुलेट ट्रेन जो कि 22 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पहुंचेगी के साथ ही रैपिड रेलवे जेवर होते हुए मथुरा तक का रूट बनाया गया है जिस पर बहुत जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा. यीडा के सीईओ को बताया कि दोनों चरणों के मेट्रो का डीपीआर 31 मार्च तक प्रस्तुत कर दिया जाएगा. यमुना अथॉरिटी को जब डीपीआर मिल जाएगा तो प्राधिकरण इसकी फंडिंग समेत कई और बिंदुओं पर फैसला लेगा.

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button