आम मुद्दे

नवीन ग्रेटर नॉएडा द्वारा हाई स्कूल फतेहपुर, मकरंदपुर में मेंसुरेशन हाइजीन कैंप का आयोजन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नॉएडा सदैव महिला उत्थान कार्यों में अगर्सर रहती है। क्लब का उद्देश्य है महिला वर्ग को सशक्त बनाना एवं एक दूसरे की मदद करना। क्लब ने हाई स्कूल फतेहपुर मकरंदपुर में मेंसुरेशन हाइजीन कैंप का आयोजन किया।

कैंप में युवा लड़कियों एवं महिलायों को माहवारी के दौरान स्वछता सम्बन्धी जरुरी जानकारी मुहैया कराई गयी , जिससे वे अनजाने में किसी जानलेवा बिमारी की चपेट में न आ जायें। थोड़ी सी लापरवाही से उन्हें हेपेटाइटिस बी , सरविकल कैंसर, योनी संक्रमण जैसी गंभीर बीमारी अपनी तरफ धकेल सकती है।

क्लब सदस्य भारती खत्री जी ने सभी छात्राओं को केवल जागरूक ही नहीं बल्कि क्लब की तरफ से लगभग ३० लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन्स पैकेट का वितरण भी किया गया । सभी छात्राओं ने इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नॉएडा के इस कदम को सराहा एवं धन्यवाद किया।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button