- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Government Is Taking Action Against Those Who Do Not Follow Anti Dust Rules Of 30 Percent People
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

दिल्ली में लगातार बेहाल हो रही हवा के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जलाई जा रही पराली को जिम्मेदार ठहराया है।
दिल्ली में लगातार बेहाल हो रही हवा के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जलाई जा रही पराली को जिम्मेदार ठहराया है। नासा के मुताबिक 13 अक्टूबर को पराली जलने की संख्या कम थी, जिसकी वजह से उस दिन एक्यूआई का स्तर 171 था और अब नासा के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई स्तर 284 पर पहुंच गया है कि कारण पिछले 3 दिनों में पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में तेजी से पराली जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं।
दिल्ली में बढ़ रही धूल प्रदूषण के लिए गोपाल राय ने कहा दिल्ली में 70फीसदी लोग ही एंटी डस्ट नियमों का पालन कर रहें है। दिल्ली में 30 फीसदी एंटी डस्ट नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर दिल्ली सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है।
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली में डस्ट पॉल्यूशन, बायोमास बर्निंग, पराली के प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार काम कर रही है। वाहन प्रदूषण को भी कम किया गया है। रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान कल से पूरी दिल्ली के अंदर हम शुरू करने जा रहे हैं। दिल्ली के अंदर के प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार काम कर रही है। इसमें पिछले सालों में सफलता भी मिली है।
दिल्ली के अंदर ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लाई जाए
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार दो स्तर पर काम कर रही है। एक लॉन्ग टर्म प्लानिंग के साथ हम काम कर रहे हैं। दिल्ली के अंदर ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लेकर आए, ताकि एक स्थाई समाधान की तरफ बढें। दिल्ली के अंदर 24 घंटे बिजली देकर जनरेटर सेट का प्रदूषण है उसे कम करने के स्थाई प्रोजेक्ट पर हम काम कर रहे हैं। दिल्ली के अंदर जितनी भी प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन पर फैक्ट्रियां चलती थीं, उसको हमने 100 प्रतिशत पीएनजी में कन्वर्ट कर दिया। वह हमने एक स्थाई प्रोसेस के तहत किया।