देशप्रदेश

PM Modi will inaugurate 7 defense firms made of OFB today, the share of domestic market will increase | PM मोदी आज OFB से बनी 7 रक्षा फर्मों का करेंगे उद्घाटन, घरेलू बाजार में बढ़ेगी हिस्सेदारी

  • Hindi News
  • National
  • PM Modi Will Inaugurate 7 Defense Firms Made Of OFB Today, The Share Of Domestic Market Will Increase

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

देश के लिए गोला-बारूद से लेकर टैंक और तोप बनाने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFB) के कॉरपोरेटाइजेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7 अलग-अलग कंपनियों का शुभारंभ करेंगे। इन कंपनियों को तीनों सेनाओं और अर्धसैनिक बलों से 65,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं।

OFB की कुल 41 फैक्ट्रियां और 70 हजार कर्मचारी हैं, जो अब एक बोर्ड की बजाए सात कंपनियों यानि डिफेंस-पीएसयू (पब्लिक सेक्टर यूनिट) से जुड़े होंगे।

OFB का उत्पादन बढ़ेगा
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कॉरपोरेटाइजेशन से OFB की काम करने की शैली में बदलाव आएगा। इससे कंपनियों को अपने हिसाब से काम करने की आजादी मिलने के साथ साथ काम करने में दक्षता और जवाबहेदी भी तय होगी। इस कदम से OFB का उत्पादन बढ़ेगा और लाभदायक कंपनियां बनेंगी। इसके अलावा मार्केट में कॉम्पिटिशन भी बढ़ेगा।

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूरत में बॉयज होस्टल का शिलान्यास करेंगे।
  • आज से चार्टर्ड फ्लाइट्स से भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को टूरिस्ट वीजा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button