देशप्रदेश

Next year Industrial Expo will be held at IMT campus from 6th to 8th January | अगले साल इंडस्ट्रियल एक्सपो 6 से 8 जनवरी तक आईएमटी परिसर में होगा आयोजित

फरीदाबाद40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
udhmi 1636897508

सेक्टर 21 स्थित पार्क प्लाजा होटल में आईएमटी इंडस्टीज एसोसिएशन आईआईएएफ की पहली कार्यकारी मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे। मौके पर आईआईएएफ की तरफ से किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। साथ ही अगले साल होने वाले इंडस्ट्रियल एक्सपो 2022 को लेकर चर्चा हुई। मीटिंग में एक्पो को लेकर प्रेजेंटेशन दी गई। तीन दिन तक चलने वाला यह इंडस्ट्रियल एक्सपो 6 से 8 जनवरी तक आईएमटी परिसर में आयोजित होगा, जिसमें देश भर से उद्योगिक संगठन हिस्सा लेंगे। इसमें कुछ विदेशी कंपनियां भी एक्सपो में शामिल होंगी। इससे यहां के उद्योगों को नई तकनीक को जानने व समझने का अवसर मिलेगा।

मीटिंग के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को आईएमटी इंडस्ट्रियल एरिया में फैली समस्याओं व अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही हरियाणा के उद्योगों में नौकरी के लिए किए गए 75 प्रतिशत आरक्षण के नियम पर चिंता व्यक्त की। केद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उद्यमियों से कहा कि उन्हें किसी भी तरह से चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वह हर समस्या में उद्यमियों के साथ हैं और उनकी सभी समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आईएमटी क्षेत्र की सभी समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा। यहां पर सड़कों, सीवर, पानी व बिजली संबंधित सभी विकास कार्य तेजी से किए जाएंगे।

जेवर एयरपोर्ट से यहां उद्यमियों को मिलेगा फायदा

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहाकि फरीदाबाद को जेवर एयर पोर्ट से जोड़ने वाला एक्सप्रेस वे भी आईएमटी के पास से ही होकर गुजरेगा। इससे भी आईएमटी क्षेत्र के उद्यमियांें को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। सालों से लंबित सेक्अर 24, 25, एनआईटी, सेक्टर 32 डीएलएफ में सड़कें, सीवर, पानी व स्ट्रॉम वॉटर ड्रेन जैसी मूलभूत सुविधाओं को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर प्रधान प्रमोद राणा, एसोसिएशन के चेयरमैन पप्पूजीत सरना, संरक्षण एसएस मान, एसके जैन, एचएस बांगा,उपाध्यक्ष हरजिंद्र सिंह, नितिन, महासचिव रश्मि सिंह, एडमिशन महासचिव अजय अबरोल के अलावा एफआईए, लघू उद्योग भारती, एफआईसीसीआई के पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button