- Hindi News
- National
- Omicron More Still Less Testing, RT PCR Decreases Lethality; Investigation Of 5 States With Omicron Positive Cases
नई दिल्ली30 मिनट पहलेलेखक: पवन कुमार
- कॉपी लिंक

महाराष्ट्र में आरटी-पीसीआर का औसत अनुपात सिर्फ 60%; यहां ओमिक्रॉन के केस सबसे ज्यादा।
दिल्ली में शनिवार को एक और ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिलने के बाद देश में अब तक कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 33 हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 17 केस महाराष्ट्र में मिले हैं। यह वैरिएंट इतना संक्रामक है कि डब्ल्यूएचओ से लेकर केंद्र सरकार तक लगातार कह रहे हैं- पॉजिटिव आने वाले मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तुरंत पहचान कर आरटी-पीसीआर टेस्ट करें और पॉजिटिव आने पर जीनोम सीक्वेंसिंग भी फौरन करवाएं।
यह कदम कितना महत्वपूर्ण है, इसे समझने के लिए सिर्फ दो आंकड़े देखिए…जिन 5 राज्यों में अभी ओमिक्रॉन के मरीज मिले हैं, उनमें टेस्टिंग में आरटी-पीसीआर का अनुपात सबसे कम 60.6% महाराष्ट्र में है…ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मरीज भी यहीं हैं। बाकी 4 राज्यों में कहीं भी औसतन कुल टेस्ट में आरटी-पीसीआर का अनुपात 80% से कम नहीं है। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा 9 ओमिक्रॉन केस राजस्थान में हैं और यहां औसत कुल टेस्टिंग ही 5 राज्यों में सबसे कम है।
- इसके बाद राजस्थान का नंबर…जिसने आबादी के अनुपात में औसत टेस्टिंग सबसे कम की

देश में ओमिक्रॉन का सबसे पहला केस 2 दिसंबर को सामने आया था। इसके बाद जिन 5 राज्यों में यह वैरिएंट पकड़ में आया उनमें से सिर्फ कर्नाटक और महाराष्ट्र ने ही रोजाना कुल टेस्टिंग में मामूली इजाफा किया। आबादी के अनुपात में टेस्टिंग में राजस्थान सबसे पीछे है।
कर्नाटक ने आबादी के अनुपात में सबसे ज्यादा टेस्ट किए, तभी ओमिक्रॉन के केस 2 से ज्यादा नहीं
कर्नाटक ने आबादी के अनुपात में सबसे ज्यादा टेस्ट किए हैं। तभी 2 दिसंबर को 2 केस आने के बाद राज्य में ओमिक्रॉन के मामले नहीं बढ़े।

- यहां दिए गए टेस्टिंग के सभी आंकड़े 1 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच राज्यों में हुए कुल टेस्ट के आधार पर हैं।