रोहतक37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिवाजी कॉलोनी थाना कर रही मामले में केस दर्ज करने से आना-कानी।
हरियाणा के रोहतक जिले की जनता कॉलोनी में पड़ोस में गई एक 12 वर्षीय छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। छात्रा की खोज खबर न मिलने से परेशान चल रहे परिजनों की शिकायत लेने में भी पुलिस आनाकानी कर रही है। तरह-तरह के सवाल पूछ परिजनों को जनता कॉलोनी पुलिस चौकी से लौटा दिया जा रहा है। परिजनों ने मामले में पुलिस द्वारा सहयोग न करने का भी आरोप लगाया है।
दिल्ली आ रही अंतिम लोकेशन
जनता कॉलोनी में सोमवार दोपहर एक बजे 12 वर्षीय स्कूली छात्रा पड़ोस में रहने वाली आंटी के कमरे पर गई थी। वहां से छात्रा नहीं लौटी। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले बालिका के भाई ने पुलिस को बताया है उसकी बहन सफेद जींस व टी-शर्ट पहनकर गई है। गुलाबी जैकेट भी पहनी है। जिस फोन को बालिका अपने साथ लेकर गई है, वह सोमवार शाम सात बजे तक ऑन था और उसकी आखिरी लोकेशन दिल्ली में आ रही थी। मंगलवार सुबह से ही फोन बंद जा रहा है। बालिका के भाई का आरोप है कि सोमवार शाम से मंगलवार दोपहर तक वह तीन बार पुलिस से शिकायत लेने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन पुलिस तरह-तरह के सवालों में उलझाकर शिकायत लेने से भी बच रही है।
पुलिस के अलग-अलग बयान
मामला को लेकर पुलिस अधिकारी अलग-अलग बयान दे रहे हैं। थाना शिवाजी कॉलोनी एसएचओ रमेश कुमार का कहना है मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जानकारी की जा रही है। वहीं जनता कॉलोनी चौकी प्रभारी हरपाल सिंह का कहना है कि परिजनों से बालिका के बारे में सभी जानकारी मांगी गई हैं। इसकी जानकारी पुलिस ग्रुप पर भी शेयर की है। ताकि बालिका का जल्द पता चल सके।