सार
ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए रेलवे जल्द ही परीक्षा आयोजित कर सकती है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे थे।
सरकारी नौकरियां
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
ख़बर सुनें
विस्तार
रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। रेलवे में ग्रुप D के 1.03लाख पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे गए थे,लेकिन कोरोना महामारी तथा अन्य कारणों की वजह से इस भर्ती के लिए अभी तक परीक्षा आयोजित नहीं हई है। 1.03लाख पदों पर होने वाली इस भर्ती में शामिल होने के लिए तकरीबन 1.15करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और अब ये अभ्यर्थी बेसब्री से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं,अगर आप रेलवे की विभिन्न भर्तियों या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के Exam Preparation FREE Course- Subscribe Now की सहायता ले सकते हैं।
पदों की संख्या में हुई है वृद्धि :
ग्रुप D की इस भर्ती के जरिए तकरीबन 1.03 लाख पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में पदों की संख्या ग्रुप Dकी पिछली भर्ती की तुलना में काफी अधिक है। दरअसल इससे पहले ग्रुप D की भर्ती 2017 में निकली थी और उस समय तकरीबन 64हजार पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई थी। जबकि, इस भर्ती में पिछली भर्ती की अपेक्षा करीब 39 हजार ज्यादा यानी 1.03 लाख पदों पर भर्ती होनी है।
अभ्यर्थियों की संख्या में आई है गिरावट :
ग्रुप D की वर्तमान भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या में पिछली भर्ती की तुलना में 75 लाख की गिरावट आई है। दरअसल ग्रुप Dकी पिछली भर्ती में शामिल होने के लिए जहाँ 1.90 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं ग्रुप D की वर्तमान भर्ती में शामिल होने के लिए तकरीबन 1.15करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
कितना रह सकता है कट ऑफ :
अभ्यर्थियों की संख्या में कमी और रिक्तियों की संख्या में वृद्धि का प्रभाव इस बार की भर्ती पर देखने को मिल सकता है और यह संभव है कि इस बार कट ऑफ स्कोर पिछली भर्ती की अपेक्षा थोड़ा कम रहे। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की भर्ती में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ओवरऑल कट ऑफ 77 से 82 मार्क्स,ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 73 से 78 मार्क्स, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 67 से 72 मार्क्स तथा एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 58 से 63मार्क्स के बीच रह सकता है।
यहाँ से करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप SSC GD, UP SI, UP लेखपाल या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,तो पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस में आपको स्टडी क्लासेज के साथ फ्री-मॉक टेस्ट और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही डेली करेंट अफेयर्स और वीकली,मंथली करेंट अफेयर्स का भी बिल्कुल फ्री में लाभ उठा सकते हैं।