Uncategorizedलाइफस्टाइल
Trending

किसान मज़दूर इंटर कॉलेज, रिठौरी के प्रांगण में सूर्य नमस्कार व योग कार्यक्रम का आयोजन

किसान मज़दूर इंटर कॉलेज, रिठौरी के प्रांगण में सूर्य नमस्कार व योग कार्यक्रम में शिक्षक विधायक श्रीचन्द शर्मा जी के अनुपस्थिति में पुत्र अविनाश शर्मा ने सहभागिता की व ग्राम वसियों के साथ योग व सूर्यनमस्कार किया।

A4377F7B 8173 4535 8D8B F98DED735ACE

सभी विशिष्ट अतिथियों ने प्रणायाम किया और परिणाम के फायदे बताएं और उन्हें आयोजकों ने सम्मानित किया, इस अवसर पर अविनाश शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन का व्यायाम और योग का मूल्य अंग है हमें डेली योगा प्रणायाम करना चाहिए, हमें संकल्प लेना चाहिए कि आज से हम सब प्राणायाम और योग करें।

3A893403 8F9A 4F9A B210 E05ED50BC198

दीपक नागर, जिला संयोजक भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ धर्मेंद्र शर्मा, ईश्वर भाटी, यतेंद्र शर्मा, जैकी बिधूड़ी, विपिन शर्मा आदि समेत सैंकड़ों ग्राम वासी रहे।

29EADC11 BE52 4FBE A1E3 B19675B0BA2C
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button