Greater Noida Ramleela News : धार्मिक भव्यता के साथ हुआ रामलीला मंचन का भूमि पूजन, जेवर विधायक और दादरी विधायक की उपस्थिति में हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा, 8 अक्टूबर 2024, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्थित रामलीला मैदान में आज धार्मिक माहौल में रामलीला मंचन के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा निर्देशन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। प्रमुख अतिथियों के रूप में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर और भाजपा जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी उपस्थित रहे, जिन्होंने भूमि पूजन की विधि संपन्न की।
अध्यक्ष आनंद भाटी ने जानकारी दी कि इस वर्ष रामलीला का मंचन 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा, और 12 अक्टूबर को दहशरा पूजन के साथ इस धार्मिक आयोजन का समापन होगा। रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा भव्य और धूमधाम से किया जाएगा, जो दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा।

भूमि पूजन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन गीता पण्डित, पूर्व मंत्री हरीश चन्द्र भाटी, बिजेंद्र भाटी, गोस्वामी सुशील जी महाराज, संस्थापक राजकुमार नागर एडवोकेट, शेर सिंह भाटी, पंडित प्रदीप शर्मा, हरवीर महावीर, नरेश गुप्ता, बालकिशन सफीपुर, सुशील नागर, सतीश भाटी, यशपाल भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, मिडिया प्रभारी धीरेन्द्र भाटी, महेश शर्मा बदौली, सुभाष भाटी, पवन नागर, उमेश गौतम, श्रीमती रोशनी सिंह, चैनपाल प्रधान, सतबीर मुखिया, जितेंद्र भाटी, पीपी शर्मा, रकम सिंह भाटी, अतुल आनंद, वीरपाल मावी, विमलेश रावल, दिनेश कुमार गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील भाटी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू नागर, भागवत भाटी, रामशरण नागर, राजू भाटी सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
यह भूमि पूजन रामलीला मंचन के शुभारंभ का प्रतीक है, जो न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का संदेश भी देता है। आने वाले दिनों में यह आयोजन पूरे क्षेत्र में भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख आकर्षण बनने वाला है।

हैशटैग्स: Ramleela2024 #VijayMahotsav #GreaterNoidaEvents #RamleelaBhumiPujan #RaftarToday #CulturalEvents #ReligiousFestivals #GreaterNoidaNews #RamleelaCelebration #BhumiPujan
Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)