आम मुद्दे

BIG BREAKING एक से 2 करोड़ रुपये बीघा हुई जमीन न्यू नोएडा की, लैंड माफिया सक्रिय, जेवर एयरपोर्ट के बाद न्यू नोएडा सबसे अधिक चर्चा में

नोएडा, रफ्तार टुडे।
न्यू नोएडा (New Noida) और न्यू ग्रेटर नोएडा (फेस-2) का अभी मास्टर प्लान पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है लेकिन दोनों एरिया में जमीन की बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त शुरू हो गई है। बडे-बडे लैंड माफिया भोले-भाले किसानों से जमीन खरीदने में लगे हुए हैं। न्यू नोएडा और ग्रेटर नोएडा फेस-2 एरिया में जमीन इतनी महंगी होती जा रही है कि आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है। न्यू नोएडा और ग्रेटर नोएडा फेस-2 में वेयरहाउस बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा लैंड माफिया न्यू नोएडा और ग्रेटर नोएडा फेस-2 के भविष्य को देखते हुए जमीन खरीदने में लगे हुए हैं।

लैंड माफिया अभी तक जेवर एरिया में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर पलवल, मथुरा और वृन्दावन तक जमीन की खरीद-फरोख्त करने में लगे हुए थे। अब इन लैंड माफियाओं ने न्यू नोएडा और ग्रेटर नोएडा फेस-2 की ओर रुख कर लिया है। लैंड माफियाओं ने इन दोनों एरिया के गांवों में अपने आदमी छोड़ रखे हैं। जो पहले से किसानों के पास पहुंच कर उनसे जमीन बेचने के लिए सौदा तय करते हैं। किसानों को कई तरह का लालच दिया जाता है। न्यू नोएडा में पड़ने वाले सबसे पहले गांव अंधपुर के किसान अनिल तोंगड़ का कहना है, “न्यू नोएडा एरिया के गांवों में जमीन पहले 8-20 लाख रुपये बीघा आसानी से मिल जाती थी लेकिन अब जमीन के रेट तीन गुना यानी की 60 लाख रुपये बीघा तक पहुंच गए हैं।”

न्यू नोएडा और ग्रेटर नोएडा फेस-2 एरिया में जीटी रोड से सटी जमीन के रेट तो आसमान छू रहे हैं। जीटी रोड से सटी जमीन एक से दो करोड़ रुपये बीघा तक बेचीं जा पहुंची है।” ग्रेटर नोएडा-फेस-2 में जमीन मिलना मुश्किल हो रहा है। ग्रेटर नोएडा फेस-2 की जमीन का भी यही हाल है। जिस धीमी रफ्तार से ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी काम कर रही है, उससे कुछ हाथ लगने वाला नहीं है। कंपनियां, बिल्डर, कॉलोनाइजर और लैंड माफिया रातोंरात जमीन खरीद रहे हैं।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button