आम मुद्दे

BIG NEWS: रितु महेश्वरी ईमानदार और मेहनती हैं इसलिए हुआ एक्शन, अभी जिम्मेदार अफसर भी नपेंगे

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में फर्जीवाड़ा करके अफसरों और कर्मचारियों के रिश्तेदारों को भर्ती किया गया। इस मामले में सोमवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी के आदेश पर ऐसे 49 लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है।

इस मुद्दे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने वाले शहर के सेक्टर गामा वन के निवासी राजेंद्र सिंह कहते हैं, “ऋतु महेश्वरी इमानदार हैं। इस पर मुझे शुरू से शक नहीं है। वह एक तेजतर्रार और ईमानदार आईएएस अफसर हैं। इसी कारण उन्हें मुख्यमंत्री ने इतने लंबे वक्त से गौतमबुद्ध नगर में तैनाती दे रखी है।”

अथॉरिटी ने 49 लोगों को बर्खास्त कर दिया है। हालांकि, अभी भी 15 लोग बर्खास्त नहीं किए गए हैं। इनमें एक ही परिवार के 10 सदस्य शामिल हैं। इन 49 लोगों को बर्खास्त करके प्राधिकरण ने यह बात मान ली है कि नियुक्तियां फर्जी ढंग से की गईं। अब नियुक्ति करने वाले अफसरों और सर्विस प्रोवाइडर एजेंसियों पर भी कार्यवाही होना बाकी है। प्राधिकरण को इस दिशा में जल्दी से जल्दी फैसला लेना चाहिए।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button