आम मुद्दे

त्रिपुरा चुनाव के लिए सांसद गौतमबुद्वनगर एवं प्रभारी डा महेश शर्मा तीसरी बार त्रिपुरा पहुचें 

फरवरी माह में त्रिपुरा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्रीय सांसद गौतमबुद्वनगर एवं त्रिपुरा प्रभारी तीसरी बार त्रिपुरा पहुचें। वहां पहुचने के बाद सिपाहीजला दक्षिण जिले में आयोजित बैठक में षिरकत करने से पहले दीप प्रज्जवलित किया उसके बाद पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। तत्पष्चात माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन कर आगामी विधानसभा में प्रचण्ड विजय की कामना की और आर्षीवाद लिया।

गोमाती जिले के माताबाड़ी मंडल के बूथ नंबर 27 के अध्यक्ष बिप्लब् दत्ता के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और चुनाव की तैयारियों के बारें में चर्चा की। सिपाहिज़ला जिले की महिला कार्यकर्ताओं को भाई एवं बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व (भैया दूज) के मौके पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बैठक के दौरान वी. सतीश जी, प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य जी, महामंत्री संगठन फणीन्द्र नाथ शर्मा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित रक्षित जी, प्रदेश सचिव मौसमी दास जी, विधायक बिप्लब् घोष, विधायक प्रमोद रियां, अध्यक्ष श्री अभिषेक देबरॉय जी, मंत्री श्री प्राणजीत सिंघा रॉय जी, माननीय विधायकगण श्री रंजीत दास जी व श्री बिप्लब् कुमार घोष जी तथा पार्टी के राज्य सचिव श्री रतन घोष जी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button