आम मुद्दे

यमुना प्राधिकरण के संपत्ति विभाग में तैनात बाबू व मैंनजरों के द्वारा KYA अपडेट वह भूखंड ट्रांसफर में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला संयोजक एडवोकेट अनिल भाटी के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण के संपत्ति विभाग में तैनात बाबू व मैनेजरो के द्वारा KYA अपडेट वह भूखंड ट्रांसफर में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में मुख्य कार्यपालक के नाम सौंपा ज्ञापन

इस मौके पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर और जिला संयोजक एडवोकेट अनिल भाटी ने बताया कि यमुना प्राधिकरण में भूखंड ट्रांसफर में व ऑनलाइन KYA अपडेट की आड़ में संबंधित बाबू व प्रबंधक मिलकर आवंटी का शोषण करते हैं वह अनावश्यक पैसे की मांग करते हैं ट्रांसफर में 200/-रूपए मीटर तय करके पैसा लेकर KYA के लिए ओटीपी देते हैं।

जिसकी वजह से प्राधिकरण की छवि धूमिल हो रही है क्योंकि ओटीपी जारी करने का अधिकार प्रबंधक के पास है महोदय यमुना प्राधिकरण में आवंटित दूर-दूर से आते हैं कई कई घंटे उनको अनावश्यक परेशान किया जाता है मानसिक रूप से परेशान किया जाता है इसलिए श्रीमान जी से अनुरोध है कि KYA को ओटीपी मुक्त करें वह टीएम की प्रक्रिया में निष्पक्षता लाने का कष्ट करें अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होता है तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन इस भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन यमुना प्राधिकरण पर किया जाएगा ।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा जी, चौधरी रजनीश गुर्जर, विकास सक्सेना आदि मौजूद रहे

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button