आम मुद्दे

किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने राजकीय आर्युविज्ञान संस्थान (Gims) का किया दौरा

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शनिवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान जिम्स का दौरा किया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की किसान एकता संघ की टीम ने जिम्स हॉस्पिटल में बार्डो जाकर मरीजों का हाल चाल जाना दौरे के दौरान पाया गजेन्द्र पुत्र मुरली निवासी नरौरा बुलंदशहर पिछले दस दिनो से हॉस्पिटल में पैर की हड्डी टूटने के कारण भर्ती था जिसका पैर का ऑपरेशन होना था पैसे नहीं होने के कारण डाक्टर ऑपरेशन नहीं कर रहे थे ।

जब उसने सारी घटना राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान को बताई वह एक गरीब मजदूर आदमी है उसके पास पैसे इलाज़ कराने के लिए पैसे नहीं है संगठन ने उसको 11 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दिये इस संबंध में संगठन का प्रतिनिधि मंडल हॉस्पिटल प्रशासन से मिला उस मरीज को लेकर जब बात हुई तो हॉस्पिटल प्रशासन ने उस गरीब मजदूर मरीज का ठीक होने तक पुरा इलाज़ करने का आश्वासन दिया।

इस मौके सोरन प्रधान,वनीश प्रधान,बिक्रम नागर,दुर्गेश शर्मा आदि संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button
21:33