आम मुद्दे

पहली बार नोएडा आकर कैबिनेट औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 46.73 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 56.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करके चले गए

नोएडा, रफ्तार टुडे । औद्योगिक विकास मंत्री बनने के बाद नंद गोपाल नंदी आज पहली बार नोएडा आ रहे थे। आज नोएडा का 47वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर उन्होंने नोएडा और दादरी विधानसभा क्षेत्रों में 106 करोड़ रुपए की 81 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके वापस वापस लखनऊ चले गए। सुबह 9:30 बजे नोएडा के सेक्टर-6 में स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में हवन होगा और फिर 11:30 बजे पंचशील बालक इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किय।

विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। नंद गोपाल नंदी 46.73 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 56.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह दादरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 29 लाख रुपए की परियोजना का लोकार्पण और 3.5 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करके चले गए।

8C9E273C B387 4A66 88FB F71639BDCB16

इन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करके चले गए

सेक्टर-15ए का गोशाला

एक्सप्रेसवे पर फिल्म सिटी फ्लाईओवर से महामाया फ्लाईओवर तक सड़क सुदृढ़ीकरण

शशि चौक से डीएससी मार्ग तक रिमॉडलिंग

कालिंदी कुंज द्वार
सेक्टर-27 में नालियों के सुदृढ़ीकरण का काम
एमपी-3 पर मॉडल रोड का काम

महामाया फ्लाईओवर फसाड लाइट आदि।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button