आम मुद्दे

उद्यान विभाग की शिकायतो को लेकर फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा व उद्यान विभाग की टीम ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा1, अल्फा 2, बीटा1 का संयुक्त रूप से दौरा किया गया

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आज दिनाँक 28/04/23 को उद्यान विभाग की शिकायतो को लेकर फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा व उद्यान विभाग की टीम ने आज ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा1, अल्फा 2, बीटा1 का संयुक्त रूप से दौरा किया गया फेडरेशन की तरफ से फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक भाटी व उद्यान विभाग की तफर से उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्री कपिल देव, श्री अनूप सिंह रहे।

कपिल देव ने सेक्टरों के सभी पार्को का निरीक्षण किया और जहाँ जहाँ अव्यवस्थाएं मिली है वह ठेकेदार को फटकार लगाई गयीं है और पेनल्टी भी लगाई गयीं है।ओर व्यवस्थाओं को एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए गए है।
प्रत्येक सप्ताह उद्यान विभाग फेडरेशन व आर०डब्ल्यू०ए को सूचित कर शेड्यूल के अनुसार सेक्टरों के दौरे करेंगे ।

आज सेक्टरों के दौरे में अल्फा 1 के अध्यक्ष श्री शेरसिंह भाटी, अल्फा 2 की आर०डब्ल्यू०ए के महासचिव एन०पी सिंह,बीटा 1 में महासचिव मनोज नागर उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button