आम मुद्दे

गुर्जर एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा कल होगा प्रथम वार्षिक सम्मेलन व विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। गुर्जर एजुकेशन वेल्फयर ट्रस्ट के सदस्यों की आज मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें कल होने वाले प्रथम वार्षिक सम्मेलन महोत्सव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श हुआ गुर्जर एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट कल 5 मार्च 2023 को प्रात 11 बजे से प्लॉट नम्बर 20, IIMT प्रांगण नोलिज पार्क 3 ग्रेटर नोएडा में अपना प्रथम वार्षिक सम्मेलन/महोत्सव मानने जा रहा है।

जिसमे विशेस रुप से सामाज के विलक्षण प्रतिभावान अदरणीय जनो का सम्मान व उनके द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन
विशेस प्रतिभावान युवक-युवतियों को गुर्जर आईकोन अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा और नई पीढी को उनके जेसे बनने के लिए प्रोहोत्साहान किया जायेगा
ट्रस्ट के सहयोग से जो बच्चे अपना भविश्य लिख पढ रहे हैं।

उनकी भविश्य की आवश्यकताओ और योजनाओ पर विचार विमर्श किया जायेगा
ट्रस्ट के वार्षिक सम्मेलन/ महोत्सव में गुर्जर समाज के सभी गणमान्य लोग, समाज सेवी, व प्रशासनिक अधिकारीगण ( IRS, IAS, IPS, आदि ) पधार रहे
सभी शिक्षा प्रेमियों से आग्रह है। कि समय पर पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढाये और गुर्जर समाज के अदरणीयो से सीख ले और युवा पीढ़ी का मार्ग दर्शन करे।

इस दौरान मीटिंग में नेपाल कसाना, अमित राणा, सुरेंद्र भाटी ,अनिल कसाना बदौली, आलोक नागर, बृजेश गुर्जर, महराज सिंह नागर, महेश डेढ़ा ,सुनील भाटी ,रोहित भाटी ,सोनू भाटी काफी संख्या में ट्रस्ट के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button