क्राइम

हमीरपुर में गुटखा कारोबारी के घर पर GST टीम की छापेमारी, बेड के अंदर मिले 6.31 करोड़ कैश

रफ़्तार टुडे, लखनऊ। यूपी के हमीरपुर जिले में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) की कानपुर टीम ने सुमेरपुर के दयाल पान मसाला के निर्माता जगत गुप्ता के आवास पर छापा मारा. इस छापेमारी के दौरान गुटखा व्यापारी के यहां से 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार 800 रुपये बरामद किया गया. खास बात है कि इन पैसे को गुटखा कारोबारी ने बेड बॉक्स के अंदर रखा गया था. इनको गिनने के लिए स्टेट बैंक के कर्मचारी तीन मशीनें और बड़े-बड़े ट्रंक लेकर आये थे. करीब 15 घंटे की गिनती के बाद रुपयों को ट्रंकों में भर कर ले गए हैं.

टीम के साथ आये डिप्टी कमिश्नर ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि जॉइंट कमिश्नर ने सर्च वारंट दिया था, उसी पर यह कार्यवाही की गई है.

दरअसल, सुमेरपुर कस्बे की पुरानी गल्ला मंडी में इंडियन बैंक से सामने दयाल गुटखा के निर्माता जगत गुप्ता का घर है। यहां मंगलवार को सुबह सीजीएसटी की कानपुर टीम पांच गाड़ियों में सवार होकर अचानक पहुंची गई और गुटखा कारोबारी के घर में छापेमारी शुरू कर दी। टीम के पहुंचने के बाद काफी देर तक घर का मेन गेट नहीं खोला। बताया जा रहा है कि यहां पर टीम को बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां मिली हैं। जिसका मिलान करने के कारण ही टीम को इनता समय लग गया।

Related Articles

Back to top button