हरलाल इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी, ग्रेटर नोएडा के शिक्षा विभाग में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयोजन हुआ
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। हरलाल इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी, ग्रेटर नोएडा के शिक्षा विभाग में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयोजन तक किया गया। शिविर में बी0एड0 व डी0एल0एड0 के प्रशिक्षार्थियों नें प्रतिभाग किया।
शिविर का शुभारम्भ एच0आई0एम0टी0 ग्रुप के चेयरमैन श्री एच0एस0बंसल, सचिव श्री अनिल बंसल, डायरेक्टर जनरल डाॅ0 टी0 दुहान, डायरेक्टर आई0टी नीरज शर्मा व प्राचार्या डाॅ0 मनोरमा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
शिविर संचालक श्री अभिषेक माथुर, मण्डल सचिव, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड ने मुख्य अतिथियों का सत्कार स्काउट स्कार्फ पहनाकर किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने से छाात्रों में देश-प्रेम व समाज के प्रति सेवा भाव जागृत होता है। डायरेक्टर जनरल ने अपने शब्दों में कहा कि शिविर में कराये जाने वाली गतिविधियों से छात्रों में प्रतियोगी भावना विकसित होती है तथा आगे बढनें के अवसर प्राप्त होते हैं। प्राचार्या ने शिविर के उद्देश्य बताते हुए शिविर के सफल संचालन हेतु छात्रों को शुभकामनाऐं दीं।
शिविर संचालक ने प्रथम दिन छात्रों की टोली बनाकर ध्वजारोहण तथा झण्डा गान कराया तत्पश्चात् स्काउटिग्ं-गाइडिंग का संक्ष्पित परिचय देते हुए इसकी आवश्यकता व उद्देश्यों को स्पष्ट किया।
शिविर के द्वितीय दिवस संचालक ने स्काउट की विभ्न्नि ताल, सीटी संकेत, स्काउट नियम स्काउट प्रतिज्ञाओं के साथ-साथ अन्य मनोंरजक गतिविधियां करायी, अक्स्मात् व आपदा के समय प्राथमिक उपचार सम्बन्धी जानकारी दी।
शिविर के तीसरे और अन्तिम दिवस पर छात्रों ने विभिन्न राज्यों की झलक तम्बू लगाकर प्रस्तुत की, जिसमें राज्य की संस्कृति, खानपान, पहनावा व उस राज्य की विशेषताओं को दर्शाया। समापन में मुख्य अतिथि द्धारा विजेता टीम व छात्रों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।
अन्त में प्राचार्या द्धारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 शालिनी भारद्धाज, वीरपाल सिंह, डाॅ0 सरिता दलाल, पूजा चैधरी उपस्थित रहे।