देशप्रदेश

Haryana Sonipat Factory Fire Accident Update; Rescue Work Underway In Kundli Industrial Area | सोनीपत-बहादुरगढ़ से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां, घंटों बाद भी कंट्रोल नहीं, प्रयास जारी

सोनीपतएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
1640603016

हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर सोनीपत के कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार सुबह लगी भीषण आग पर सात घंटे बाद भी कंट्रोल नहीं हो पाया। फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया, लेकिन धुआं अधिक होने के कारण फायर कर्मी अंदर नहीं जा पाए। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। आगजनी से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

बताया गया है कि हरियाणा राज्य इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रचर डेवलपमेंट कार्पोरेशन (HSIIDC) कुंडली में सेक्टर-53 के प्लाट नंबर-182 फेस-2 में प्लास्टिक और रबड़ की चप्पल बनाने की फैक्ट्री है। सोमवार सुबह इसमें अचानक से आग लग गई। तब फैक्ट्री में स्टाफ सुबह की शिफ्ट में आना ही शुरू हुआ था। धुआं निकलता देख कर सभी कर्मियों को बाहर निकाला गया। आग की सूचना के बाद सोनीपत, राई और कुंडली से फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया।

कुंडली में फैक्ट्री में आग से निकलता धुआं।

कुंडली में फैक्ट्री में आग से निकलता धुआं।

दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए पानी की बरसात शुरू की धुआं बढ़ कर गहरा होता गया। अंदर क्या चल रहा है, किसी को भी दिखाई नहीं दिया। धुआं ज्यादा होने के कारण फायर कर्मी अंदर नहीं जा पाए। आग पर बाहर से कंट्रोल करने के प्रयास हुए,ख् लेकिन आग बड़ी तेजी से फैलने लगी।

आग को बढ़ता देख कर सोनीपत के अलावा बहादुरगढ़ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया। लेकिन सात घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।आग के आसपास की फैक्ट्रियों में फैलने से रोकने के प्रबंध किए जा रहे हैं। कुंडली थाना पुलिस भी मौके पर है।

कुंडली में आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां।

कुंडली में आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां।

आग बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है। धुआं बढ़ने से आसपास रहने वालों के लिए सांस लेना दूभर हो गया है। आसमान पर घने धुएं के बादल दिख रहे हैं। फैक्ट्री में प्लास्टिक और रबड़ ज्यादा होने के कारण आग तेजी से फैली और इस पर कंट्रोल नहीं हो पाया। फिलहाल फैक्ट्री प्रबंधन दावा कर रहा है कि अंदर कोई कर्मचारी नहीं था। आग पर कंट्रोल के बाद ही अंदर हुए जान या माल के नुकसान पर पुख्ता जानकारी मिल सकेगी। पुलिस भी छानबीन में लगी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button