आम मुद्दे

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ के बड़े अफसरों का ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया, लोकमन प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण वासियों नेपगड़ी वे सौल भेंट कर स्वागत किया

कमांडेंट साहब और हमारे नेतृत्व में जवानों द्वारा हाथों में तिरंगा के साथ रूट मार्च….

लखनावली, रफ्तार टुडे।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में लखनावाली सहित समस्त सीआरपीएफ कैंप क्षेत्र अन्तर्गत जवानों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर किया गया तिरंगा रूट मार्च।

समस्त सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान हुए सम्मिलित।
देश भक्ति से ओत-प्रोत हुआ वातावरण।

सीआरपीएफ के कमांडेंट ने भी भाग लिया। 235 V/S BN CRPF के कमांडेंट
1 Sh. Avdesh Kumar Dhyani ( Commandant )
2 Sh. Rajiv Kumar ( 2 I/c )
3 Sh. Sh.Vijay Singh Chauhan ( Assistant commandant)
4 Sh. Anil Kumar ( Assistant commandant)
5 Sh. Ankush Chauhan ( Assistant commandant)
6 Sh . Sanjay Kumar Jha ( S M )
And All 235 v/s BN CRPF members

आमजन में देश प्रेम की भावना किया गया जागृत। जवानों द्वारा लखनावली गांव में तिरंगा यात्रा निकाल कर बजाया गया राष्ट्रीय धुन।

6A2DB2D1 97DD 41F8 865E B8931E335512

हमारे भारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक 12.08.2022 को लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने व राष्ट्र के हर घर में राष्ट्रध्वज फहराने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनपद गौतम बुध नगर के सूरजपुर थाने में लखनावली सहित समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत भारी संख्या में जवानों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर सार्वजनिक मार्गों, बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया।

जवानों द्वारा किए जा रहे रूट मार्च के दौरान बज रहे देशभक्ति गीतों से सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रप्रेम में ओत प्रोत हो गया। सीआरपीएफ कैंप में बीजेपी पार्टी ने पार्टी द्वारा शहर के पंडित लोकमन प्रधान नेता बीजेपी, परमानंद शर्मा, देव नागर, हरेंद्र नागर, भोला पण्डित मास्टर राजेंद्र शर्मा, प्रेमचंद शर्मा, नितिन शर्मा, गौरव शर्मा, मलखान सिंह, गुलफाम, प्रधान रईस खान, इकराम, विपिन शर्मा, सुरेश शर्मा, डाक्टर आलम के साथ राहुल मौजूद थे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button