राजधानी में नई एक्साइज पॉलिसी लागू होने का असर दिखने लगा है। रिटेलर्स को यह छूट है कि वे अपने स्टॉक की कीमत तय कर सकते हैं। ऐसे में कई वेंडर्स ने 30% से 40% डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है, न सिर्फ भारतीय ब्रैंड्स पर, बल्कि इम्पोर्टेड ब्रैंड्स भर भी। मतलब ग्राहकों के लिए बहुत सही मौका है। एक नामी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी के कई लिकर स्टोर्स ने कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग शुरू कर दी है। पिछली एक्साइज पॉलिसी में इसकी इजाजत नहीं थी। ज्यादातर रिटेलर्स ने अपनी रेटलिस्ट छपवा दी है। कम कीमतों के मामले में दिल्ली के शराब रिटेलर्स न सिर्फ राजधानी, बल्कि गुड़गांव और नोएडा से भी मुकाबला कर रहे हैं।
दिल्ली में जाने क्या है प्राइस
रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम में शिवास रीगल (12 Years) 2,150 रुपये में मिल रही है। तीन बोतल एक साथ लेने पर 150 रुपये डिस्काउंट मिलता है। दिल्ली में कुछ स्टोर्स पर इसकी एक बोतल 1,890 रुपये में मिल रही है जबकि यहां शिवास रीगल का मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) 2,920 रुपये है। मतलब एक हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। दिल्ली की ही एक और दुकान पर यही ब्रैंड 1,995 रुपये में मिल रहा है, वहां भी गुड़गांव से सस्ती। दिल्ली की नई आबकारी नीति पिछले साल नवंबर में लागू की गई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 28 जनवरी तक कुल 849 परमिटेड दुकानों में से कुल 552 शराब की दुकानें खोली गई हैं।
मशहूर ब्रांड पर धमाकेदार छूट
व्हिस्की ठेका के दिल्ली में 54 स्टोर हैं। वहां पर ग्लेनलिवेट (18 years old batch reserve) जैसे प्रीमियम ब्रैंड्स की 700ML वाली बोतल 5,115 रुपये की मिल रही है जबकि MRP 7,415 है।
जैक डेनियल्स अपने MRP 2,730 रुपये के बजाय 1,885 रुपये में बिक रही है।
जैकब्स क्रीक के लिए आपको 765 रुपये चुकाने होंगे।
जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल का रेट 2,980 रुपये है जो डिस्काउंट के बाद 1,935 रुपये में मिल रही है।
बैलेंटाइन फाइनेस्ट 1,490 रुपये के बजाय 970 रुपये में मिल जाएगी।