ग्रेटर नोएडागौतमबुद्ध नगरताजातरीन

Corruption Free India News : बिलासपुर में नकली बीज और एक्सपायरी कीटनाशकों का खेल!, किसानों से धोखा करने वाले दुकानदारों पर हो कड़ी कार्रवाई, करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


रफ़्तार टुडे | बिलासपुर

बिलासपुर में नकली और एक्सपायरी कृषि उत्पादों की बिक्री को लेकर किसानों का आक्रोश अब सड़कों तक पहुंच गया है। किसानों को ठगने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार की धोखाधड़ी किसानों की मेहनत और देश की खाद्य सुरक्षा के साथ विश्वासघात है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


किसान खरीदते हैं उम्मीद, मिलती है धोखाधड़ी

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “जिले भर में नकली, घटिया और एक्सपायरी बीज तथा कीटनाशक दवाइयों की खुलेआम बिक्री हो रही है। इन उत्पादों को बेचने वाले दुकानदार किसानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि किसान बड़ी उम्मीदों और अपने खेतों के अच्छे उत्पादन के लिए महंगे बीज व दवाएं खरीदते हैं, लेकिन जब वह बीज खेत में अंकुरित नहीं होते या दवाओं से कीड़ों का असर खत्म नहीं होता, तब किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।


इमलिया गांव के किसान के साथ हुआ धोखा

संगठन ने एक ताजा उदाहरण देते हुए बताया कि इमलिया गांव निवासी एक किसान ने बिलासपुर मैंन रोड स्थित कृषि केंद्र से बीज और कीटनाशक दवाएं खरीदीं। लेकिन जब बीज जमीन में बोने के बाद भी अंकुरित नहीं हुए, और कीटनाशकों का भी कोई असर नहीं दिखा, तो किसान ने शिकायत के इरादे से कृषि केंद्र से संपर्क किया। लेकिन किसान को सहयोग देने की बजाय दुकानदार ने उसके साथ बदतमीजी की और धमकाने की कोशिश की।

यह व्यवहार न केवल अमानवीय था, बल्कि यह दर्शाता है कि ऐसे दुकानदारों को न तो किसानों की मेहनत की कद्र है और न ही कानून का डर।


डीएम से की सख्त कार्यवाही की मांग

इस पूरे प्रकरण को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि ऐसे दुकानदारों की तत्काल जांच कराई जाए, और जो दुकानदार एक्सपायरी या नकली बीज और कीटनाशक बेचते पाए जाएं, उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए।

चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा, “किसानों को ठगना देशद्रोह के समान है। जो दुकानदार जानबूझकर एक्सपायरी उत्पाद बेच रहे हैं, वे किसानों की सालभर की मेहनत और जीविका पर हमला कर रहे हैं। जिला प्रशासन को बिना देरी के ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।”

JPEG 20250502 180925 6623464237763842458 converted
बिलासपुर में नकली बीज और एक्सपायरी कीटनाशकों का खेल

कृषि विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में

संगठन के पदाधिकारियों ने यह भी सवाल उठाया कि जब जिले में इतनी बड़ी मात्रा में नकली या एक्सपायरी कृषि उत्पाद बिक रहे हैं, तो कृषि विभाग क्या कर रहा है? क्या उनकी नियमित जांच व्यवस्था नहीं है? या फिर भ्रष्टाचार के कारण यह सब जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है?

प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने कहा कि “कृषि विभाग को चाहिए कि हर दुकानदार की मासिक जांच करे, सभी उत्पादों की एक्सपायरी डेट की जांच की जाए और नकली उत्पादों को बेचने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाए।”


किसानों के साथ धोखा नहीं सहेंगे – चेतावनी में बदला आंदोलन

ज्ञापन में संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिले भर के किसानों को साथ लेकर बिलासपुर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही, संगठन ने यह भी कहा कि वे इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाएंगे और सोशल मीडिया पर #JusticeForFarmers अभियान चलाएंगे।


एक्शन की मांग और संगठन की प्रमुख बातें

  • हर कृषि केंद्र की जांच हो
  • नकली बीज बेचने वालों पर एफआईआर दर्ज हो
  • कृषि विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाए
  • जिला स्तर पर एक निगरानी कमेटी बनाई जाए जो किसानों की शिकायतों की सुनवाई करे

किसान बोले – उम्मीद अब न्याय की

इस पूरे मामले पर स्थानीय किसानों में भी काफी आक्रोश है। इमलिया गांव के एक अन्य किसान ने कहा, “हमने जो भी बचत थी, वो बीज और दवाओं में लगा दी। लेकिन जब फसल ही नहीं हुई, तो घर कैसे चलाएं?” किसानों का कहना है कि यदि प्रशासन अब भी चुप रहा, तो वे मजबूर होकर सड़कों पर उतरेंगे।


#RaftarToday #BilaspurNews #FarmerRights #FakeSeeds #ExpiredPesticides #किसान_धोखा #Bilaspur #CorruptionFreeIndia #PraveenBhartiya #DineshNagar #YogiSarkar #DMManishVerma #कृषि_विभाग_निद्रा_में #किसान_आंदोलन #NafratNahiNyayChahiye #NoMoreFakeSeeds #UPNews #JusticeForFarmers #KisanSamman


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button