आम मुद्दे

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया सेक्टर डेल्टा टू का दौरा

ग्रेटर नॉएडा रफ्तार टुडे । सेक्टर डेल्टा टू के आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम कालूराम वर्मा जी सीनियर मैनेजर सलील यादव जी सीनियर मैनेजर मनोज धारीवाल जी, काफी मैनेजर और आला अधिकारियों ने सेक्टर का दौरा किया क्योंकि सेक्टर की हो रही खस्ता हालत के संबंध में कल ग्रेटर प्राधिकरण के सीनियर अधिकारियों से शिकायत की थी जिसका असर आज देखने को मिला सेक्टर के अंदर साफ सफाई पर पिछले 1 महीने के बाद आज कार्य होता नजर आया।

C30443E0 C4A1 4C31 9718 F32D1637AB2C

और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम कालूराम वर्मा जी ,सीनियर मैनेजर सलील यादव जी, सीनियर मैनेजर मनोज धारीवाल जी आदि ने सेक्टर का दौरा किया प्राधिकरण के अधिकारियों को सेक्टर वासियों नाराजगी भी झेलनी पड़ी और प्राधिकरण के अधिकारियों को सेक्टर वासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया सीनियर अधिकारियों को 1 हफ्ते का समय दिया गया है अगर 1 हफ्ते के अंदर सेक्टर के अंदर साफ-सफाई जो बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हुई है सेक्टर की गलियों के अंदर वह नहीं कटती हैं तो सेक्टर वासी प्राधिकरण पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे।

इस मौके पर महासचिव आलोक नागर एडवोकेट अनिल भाटी, रविंदर भाटी पल्ला बॉबी भाटी ओंकार भाटी सुंदर कसाना शेखर शर्मा लोकेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button