देशप्रदेश

Under the third cutoff, admission can be taken till November 20 | तीसरी कटऑफ के तहत 20 नवंबर तक ले सकते है दाखिला

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड में तीसरी कटऑफ के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में छात्र 20 नवंबर रात 11.59 तक एडमिशन ले सकते हैं। एनसीवेब के कुछ पाठ्यक्रमों में सामान्य श्रेणी की छात्राओं के लिए दाखिले के अवसर खत्म हो गए है।

लेकिन अभी भी अधिकतर कॉलेजों में बीकॉम और बीए के विभिन्न कॉम्बिनेशन में दाखिले का अवसर बाकी है। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध 26 कॉलेजों में नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड के तहत पढ़ाई होती है। यहां पर केवल दिल्ली की लड़कियों को ही एडमिशन मिलता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button