आम मुद्दे

किसानों को डराने के लिए सम्मन नोटिस भेजो या जेल लेकिन अबकी बार किसान अपना हक लेकर ही उठेंगे

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। सामाजिक कार्यकर्ता किसान नेता आलोक नागर ने बताया कि क्षेत्र के किसान काफी संख्या मैं गांवों से निकलकर किसान धरने में पहुंच रहे हैं और अपने हक की लड़ाई को लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक मजबूत कर रहे हैं जिससे जिले का शासन-प्रशासन किसान आंदोलन से इतना डर गए हैं कि किसानों पर आनन-फानन में सम्मन के नोटिस जारी किए जा रहे है और पुलिस घर घर जाकर किसानों को डराया धमकाया जा रहा है किसानों में भय बनाने का काम किया जा रहा है लेकिन यह निर्णायक लड़ाई है और ऐसे नोटिसों से अब किसान डरने वाला नहीं है पीछे हटने वाला नहीं है सम्मन नोटिस भेजो या जेल लेकिन अपना हक लेकर रहेंगे जब तक सभी मांगों को माना नहीं जाता है आंदोलन जारी रहेगा जय जवान, जय किसान।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button