देशप्रदेश

Fire in Palwal’s Khaika village, three police man injured, car broke down, case filed against 21 | पलवल के खाईका गांव में किए फायर, तीन कर्मी घायल, गाड़ी तोड़ी, 21 पर केस दर्ज

पलवल33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पलवल के गांव खाईका में हमले में टूटा पुलिस गाड़ी का शीशा। - Dainik Bhaskar

पलवल के गांव खाईका में हमले में टूटा पुलिस गाड़ी का शीशा।

हरियाणा के पलवल में बहीन थाना की पुलिस खाईका गांव में पशु तस्करों को पकड़ने पहुंची तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पशु तस्करों ने गोली चलाई तो महिलाओं ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने महिलाओं सहित 21 नामजद और 15-20 अन्य पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

प्रतिबंधित मांस बरामद

बहीन थाना प्रभारी धर्मचंद ने बताया कि गुरुवार देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खाईका गांव में पशु तस्कर रफीक के घर पर प्रतिबंधित पशु की हत्या कर मांस बेचा जा रहा है। पुलिस ने पशु तस्करों को पकड़ने की कोशिश की तो अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी दीवार फांदकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशु मांस, छुरा और तोलने का सामान बरामद कर लिया।

इनको आई चोट

इसी दौरान काफी संख्या में महिला-पुरूष हाथों में लाठी डंडा और अवैध हथियार लेकर वहां पहुंच गए। उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में एसपीओ रामवीर व महेश एवं होमगार्ड कयूम घायल हो गए, जबकि अन्य ने भागकर अपनी जान बचाई।

महिलाओं समेत इन पर खिलाफ केस

पुलिस ने खाईका गांव निवासी रफीक पुत्र दीनू, ताहिर पुत्र दीनू, हफीज, रुकमुदीन, तौफीक पुत्रान दीनू, संजीदा पत्नी तौफीकस हबसीना पत्नी रसीद, इरफाना पत्नी हफीज, अफसाना पत्नी ताहिर, जाकिर पुत्र बदलू, साकिर पुत्र जाकिर, नजराना पत्नी साकिर, जाहिद पुत्र जाकिर, अफसाना पत्नी जाहिद, ताहिर पुत्र याकूब, अजीज पुत्र असरफ, नियामत पुत्र असरफ, जाकिर पुत्र नौदी, रफीक पुत्र जुम्मल, चलाऊ पुत्र साबू, असलुपी पत्नी जाकिर पर मामला दर्ज हुआ है।

इनके अलावा 15-20 अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है। लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button