निःशुल्क रक्त जांच शिविर में सैकड़ों लोगों ने करवाई जांच
गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। गुलमोहर एन्कलेव में रविवार की सुबह गौतम सोलर सीएसआर इनिशिएटिव व डॉ चोपड़ा पैथ क्लिनिक के संयुक्त प्रयास से एक निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। सोसायटी के कम्युनिटी हॉल में रविवार की सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे तक लगने वाले इस मेगा कैम्प में डेढ़ हजार रुपये की कीमत के प्रिवेंटिव हेल्थ पैकेज जैसे थायराइड प्रोफाइल, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर, , यूरिक एसिड और एचबीए 1 सी टेस्ट बिल्कुल निःशुल्क किये गए।
इसके साथ ब्लड प्रेशर और कन्सल्टेशन भी निःशुल्क ही दी गई। यह शिविर गौतम सोलर सीएसआर इनिशिएटिव व डॉ चोपड़ा पैथ क्लिनिक के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि समय समय पर डॉ चोपड़ा पैथ क्लिनिक की संचालिका डॉ मीनू चोपड़ा सोसायटी में कैम्प लगाती रहती हैं। इस बार मेगा कैम्प का आयोजन गौतम सोलर सीएसआर इनिशिएटिव के सहयोग से निःशुल्क किया गया जिसका सोयायटी के लोगों ने लाभ उठाया है।
जांच शिविर में कुछ टेस्ट निःशुल्क व कुछ टेस्ट 50 प्रतिशत छूट के साथ किये गए हैं।