देशप्रदेश

The illiterate posing as a bank officer made a loss of 4.70 lakh | अनपढ़ ने बैंक अधिकारी बनकर लगा दी ‌ 4.70 लाख की चपत

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

झारखंड में बैठकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को बैंक अधिकारी बता लोगों को अपने जाल में फंसाता था। इस तरह से उसने हाल ही में एक को करीब पौने पांच लाख रुपए की चपत लगाई थी। इस केस में पुलिस ने आरोपी के पास से साढ़े तीन लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। इसकी पहचान 38 वर्षीय अमीन खान के तौर पर हुई।

डीसीपी रोहिणी डिस्ट्रिक प्रणव तायल ने बताया 6 अप्रैल को रुपिका गुप्ता ने ऑनलाइन चीटिंग की शिकायत दी, जिसमें बताया गया उनके पीएनबी अकाउंट से 4 लाख 70 हजार रुपए निकल गए। पुलिस को बताया गया यह अकाउंट उनके नाम पर है, लेकिन इसे ऑपरेट उनके पति विक्रम उदय सिंह करते हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चार डेबिट कार्ड
2 अप्रैल को विक्रम एटीएम से रुपए निकालने गए थे, जो कि तमाम कोशिश के बाद भी नहीं निकाल सके। कुछ देर बाद ही उनके पास दो मैसेज आए, जिसमें हर बार दो हजार रुपए निकलने की बात कही गई थी। यह देख उन्होंने गूगल से कस्टयूमर केयर नंबर निकाल उस पर शिकायत कर दी। कुछ देर बाद ही एक अनजान नंबर से उनके पास कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को पीएनबी बैंक का अधिकारी बताया और मोबाइल पर एक लिंक भेज उसमें मौजूद कुछ जानकारियां भरने के लिए कहा। यह डिटेल अकाउंट से संबंधित थी, जिसे उन्होंने भर दिया।
इसके बाद उनके पास बैंक से 4 लाख 70 हजार रुपए निकल जाने की बात कही गई। यह देखते ही पीड़ित के होश उड़ गए, जिसने फौरन मामले की शिकायत बैंक और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल में की। उसी आधार पर अमन विहार थाने में पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बैंक और पेएटीएम की डिटेल्स निकाली।
पता चला ठगी गई पूरी रकम कोटक महिन्द्रा बैंक और इलाहबाद बैंक अकाउंट में ट्रांसफार हुई है। अस्सी हजार रुपए मोहम्मद शुजाउदीन के खाते में ट्रांसफर की गई। शुजाउदीन कोलकाता वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। पुलिस ने मामले में शुजाउदीन को दबोच लिया। शुजाउदीन ने अपने दो सहयोगियों अमीन खान और अख्तर हुसैन के नाम का खुलासा किया, जिससे पूछताछ के आधार पर अब पुलिस ने अमीन खान को गिरफ्तार किया।
अमीन खान देवघर झारखंड का रहने वाला है। इसे 21 नवंबर को जामताड़ा झारखंड से दबोचा गया था। पुलिस को अब इस केस में एक अन्य जालसाज की तलाश है। आरोपी निम्न वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है। पुलिस ने इसके पास से चार डेबिट कार्ड, चीटिंग में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद किया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button