देशप्रदेश

Haier event launches India’s first convertible refrigerator | हायर ने भारत के पहले कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर का इवेंट लाॅन्च किया

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
हायर अहमदाबाद टीम और सेल्स इंडिया स्टाफ की उपस्थिति में सेल्स इंडिया-आश्रम रोड पर नए लॉन्च किए गए रेफ्रिजरेटर का अनावरण किया। - Dainik Bhaskar

हायर अहमदाबाद टीम और सेल्स इंडिया स्टाफ की उपस्थिति में सेल्स इंडिया-आश्रम रोड पर नए लॉन्च किए गए रेफ्रिजरेटर का अनावरण किया।

हायर ने सेल्स इंडिया-आश्रम रोड, अहमदाबाद में भारत के पहले 3 डोर और 2 डोर कन्वर्टिबल साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर का इवेंट लॉन्च किया। हायर ने भारतीय लोगों की बड़ी क्षमता, कन्वर्टिबल फंक्शन और मेड इन इंडिया-मेड फॉर इंडिया उत्पाद जैसी भारतीय लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर लॉन्च किए हैं।

हायर ने अपने रेफ्रिजरेटर को दो क्षमताओं में लॉन्च किया – 3 डोर में 628 लीटर और 2 डोर सेगमेंट में 630 लीटर। इस अवसर पर सेल्स इंडिया के एमडी श्री जोस जॉन गीवार्जीस और उनके बेटे ने हायर अहमदाबाद टीम और सेल्स इंडिया स्टाफ की उपस्थिति में सेल्स इंडिया-आश्रम रोड पर नए लॉन्च किए गए रेफ्रिजरेटर का अनावरण किया।

त्योहारी सीजन में स्विस वॉच का टिसॉट कलेक्शन

प्रत्येक टिसॉट घड़ी एक लंबे समय से चली आ रही उपहार देने की परंपरा का प्रतीक है। टिसॉट की स्थापना लगभग 170 साल पहले हुई थी। आज एक टिसॉट घड़ी गिफ्ट ऑफ टाइम मानी जाती है जिसे कई लोग गिफ्ट करना चाहते है। त्योहारी सीजन में गिफ्ट करने के लिए टिसॉट के स्विस मेड घड़ियों के कलेक्शन पर सभी का ध्यान जाता है।

कलेक्शन को ग्राहकों की रूचि के अनुरूप कलात्मक ढंग से डिज़ाइन किया गया है। टिसॉट के पाँच मॉडल – टिसॉट जेंटलमैन, टी-टच कनेक्ट सोलर, सीस्टार, टी-मई लेडी व बेलीसिमा उपलब्ध है जो एक यादगार उपहार के लिए उपयुक्त है। यह सभी वॉच मल्टी फंक्शन व टच स्क्रीन के साथ आती है जिसमें सोलर पावर से चार्जिंग हो सकती है। टिसॉट कलेक्शन के यह सभी मॉडल हर मौके के लिए उपयुक्त है।

इंदिरा गैस एंड पेट्रोलियम ने एक्ट्रेस डेज़ी शाह के साथ किया कामर्शियल शूट

रसोई गैस की डीलरशिप देने वाली देश की अग्रणी कंपनी इंदिरा गैस एंड पेट्रोलियम प्रा. लि. ने अपने व्यापार के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मूवी ‘जय हो’ फेम डेज़ी शाह के साथ कामर्शियल शूट किया है। भारत सरकार द्वारा समानांतर विपणन योजना के तहत अधिकृत कंपनी इंदिरा गैस एंड पेट्रोलियम प्रा.लि. संपूर्ण भारतवर्ष में ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर रसोई गैस की डीलरशिप व सब-डीलरशिप देने का काम करती है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक शशिभूषण सिंह ने कहा कि भारत गांवों में बसता है और इसीलिए हमारा लक्ष्य भारत के गांवों के एक-एक घर में रसोई गैस पहुंचाना है ताकि लोगों, खासतौर पर महिलाओं को लकड़ी के काले व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक धुएं से छुटकारा मिल सके।

इंडिया-यूएई कॉन्क्लेव में ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. समीर त्रिपाठी

ग्लोबल बिजनेस फेडरेशन द्वारा आयोजित इंडिया-यूएई बिजनेस कॉन्क्लेव-2021 दुबई के पंचसितारा होटल ओबराय में संपन्न हुआ। यह कॉन्क्लेव ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस के वातावरण को बनाने का प्रयास था जिससे भारत के विकास को गति मिल सके। कार्यक्रम में उप्र की राजधानी लखनऊ बेस्ड पॉवर, वाटर, आईटी व सड़क निर्माण की अग्रणी सलाहकार कंपनी मेधज टेक्नोकांसेप्ट प्रा.लि. के सीएमडी डॉ. समीर त्रिपाठी को ग्लोबल एक्सीलेंस एंड लीडरशिप अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। डॉ. त्रिपाठी को यह सम्मान आबूधाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद-बिन-अहमद-बिन-हामदान अल-नाहयान के द्वारा प्राप्त हुआ।

वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में स्टार्स योजना की काउंसलिंग का आयोजन

27 अक्टूबर 2021 को वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय ने अपनी स्टार्स योजना के लिए काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया। इस प्रतिष्ठित योजना के तहत वीआईटी भोपाल में विभिन्न भविष्योन्मुखी पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 21-22 के लिए प्रवेश दिया गया है।

वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय के “सपोर्ट द एडवांसमेंट ऑफ़ रूरल स्टूडेंट्स (स्टार्स)” योजना की शुरुआत संस्थापक और कुलाधिपति डॉ जी. विश्वनाथन ने ग्रामीण मध्य प्रदेश के उत्थान की अंतर्दृष्टि के साथ वंचितों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 2019 में की थी जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले के सर्वश्रेष्ठ छात्र छात्राओं, जो कि सरकारी विद्यालयों से पढ़े हुए हों, को निःशुल्क शिक्षा के साथ ही साथ आवास एवं भोजन की भी सुविधा दी जाती है।

पीएनबी ने मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021

केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुरूप, पंजाब नैशनल बैंक ने सत्यनिष्ठा शपथ समारोह के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उत्सव का शुभारंभ किया है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम है: स्वतंत्र भारत @ 75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता। आयोजित समारोह में श्री सीएच. एस. एस. मल्लिकार्जुन राव, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी और विजय कुमार त्यागी, पीएनबी के मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा कॉर्पोरेट कार्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। भ्रष्टाचार की रोकथाम में सभी हितधारकों को सामूहिक रूप से भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन आयोग के बहु-आयामी दृष्टिकोण का हिस्सा है।

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में नृत्ता-21 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ

क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के दिल्ली एनसीआर परिसर में ‘नृत्ता-21’ नामक वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में हर साल मनाया जाने वाला कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में मंच पर कई प्रकार के नृत्य की खूबसूरत झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे फादर बैनी व साथ में फादर जॉर्ज (पैरिश प्रीस्ट), फादर साबू (वाइस प्रिंसिपल सेंट जोसफ अकादमी), फादर विजु पीडी (क्राइस्ट दिल्ली एनसीआर के निदेशक), फादर सनी जोसफ (क्राइस्ट दिल्ली एनसीआर के परिसर प्रशासक) मौजूद थे।

आई.आई.टी.- कानपुर और जे.के सीमेंट के बीच समझौता ज्ञापन

जे.के. सीमेंट और आई.आई.टी. कानपुर ने स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना के लिए आई.आई.टी. परिसर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पर एक साथ काम करने के लिए समझौता किया है। आई.आई.टी. कानपुर और जे.के. सीमेंट ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना के क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। जे.के.सी.एल. ने इस पहल का समर्थन करने के लिए सहमति व्यक्त की और प्रारंभिक राशि के रूप में रु. 60 करोड़ की सहायता प्रदान की। उक्त एमओयू देश में चिकित्सा अनुसंधान में सहायक होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button