एनआईआरएफ-2023 की रैंकिंग में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग शामिल
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नेशनल इंस्टिटूयूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क यानी एनआईआरएफ-2023 ने देश के टॉप कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टिटयूट्स और यूनिविर्सिटी की रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी है। सूची में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग को एनआईआरएफ रैकिंग-2023(इनोवेशन कैटेगरी) में 151-300 रैंक बैंड में शामिल किया गया है। इस शानदार उपलब्धि पर कॉलेज समूह के सभी लोगों में हर्ष का माहौल है।
रैंकिंग को लेकर कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में एकेटीयू से संबंद्ध शिक्षण संस्थानों में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। हम रिसर्च, रिसोर्स, प्रोफेश्नल प्रैक्टिस, और लर्निंग को लेकर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वहीं कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के डॉयरेक्टर डॉ. एसएस त्यागी ने कहा है कि एक टीम वर्क के रूप में सभी लोग काम कर रहे हैं।
यह उसी का नतीजा है कि हम इस रैंकिंग तक पहुंचे। डॉ. त्यागी ने आगे कहा कि मेहनत और ईमानदारी से किया गया काम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है, और सकारात्मक सोच का परिणाम अच्छा ही होता है। दूसरी तरफ कॉलेज समूह के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर डॉ. जेके शर्मा ने कहा कि आईआईएमटी शिक्षण संस्थान हमेशा से छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। एनआईआरएफ देश के शिक्षण संस्थानों को पांच मापदंडो के आधार पर रैंकिंग देता है जिसमें टिचिंग, लर्निंग, रिसोर्स, अनुसंधान और ऑउटरीच। आईआईएमटी ने इन सभी मानकों के अनुसार ही काम कर रहा है।