आईआईएमटी कॉलेज समूह में ओरिएंटेशन प्रोग्राम
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और कॉलेज ऑफ फार्मेंसी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डॉयरेक्टर डॉ. एसएस त्यागी ने एमबीए विभाग के नए छात्रों को करियर और मैनेजमेंट के टिप्स सिखाए गए। वहीं कॉलेज ऑफ फार्मेंसी में अतिथि कुलविंदर सलूजा मदान ने नए छात्रों के साथ अपने अनुभव शेयर किए।
उन्होंने कहा कि फार्मेंसी के छात्रों के कंधों पर स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इस मौके पर कॉलेज ऑफ फार्मेंसी के डॉयरेक्टर मल्लिका अर्जुन बीपी ने छात्रों को संबोधित किया। साथ ही बेहतर करियर के लिए शुभकामानएं दी। इसके अलावा नए स्टूडेट्स को पुराने छात्रों ने कॉलेज परिसर में भ्रमण कराया।
कार्यक्रम के दौरान
सीनियर छात्रों के साथ नए छात्रों ने कई कार्यक्रमों के आयोजन में हिस्सा लिया। जिनमें नुक्कड़ नाटक, डांस, गाने गा कर सभी का मनोरंजन किया।
इस मौके पर . डॉ विवेक रस्तोगी,डॉ अतुल माथुर, डॉ रिचा शर्मा,डॉ आर एन चौबे,डॉ निखिल नारंग, डॉ सुशांत मल्होत्रा सहित दोनों कॉलेज के अनेक लोग मौजूद रहे।