ताजातरीनप्रदेश

Iit Campus Of Delhi To Open From November 29 – दिल्ली : डेढ़ साल बाद 29 नवंबर से खुलने वाला है राजधानी का आईआईटी कैंपस

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 13 Nov 2021 05:55 AM IST

सार

बीटेक दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को 3 जनवरी से मिलेगा प्रवेश।

ख़बर सुनें

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली करीब डेढ़ साल से बंद अपने परिसर को 29 नवंबर से खोलने जा रहा है। आईआईटी कैंपस सामान्य तरीके से खोलने की शुरुआत बीटेक पहले साल के छात्रों से होगी। ऐसे ही अन्य आईआईटी भी बीटेक छात्रों के लिए कैंपस खोलने जा रहे हैं।

आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. वी रामगोपाल राव के मुताबिक, टीकाकरण के चलते कोरोना संक्रमण में कमी आयी है। इसी के चलते अब बीटेक छात्रों के लिए कैंपस खोला जा रहा है। आईआईटी में दाखिला प्रक्रिया नवंबर के आखिरी हफ्ते में पूरी हो रही है। आगामी 3 जनवरी से बीटेक दूसरे, तीसरे व चौथे वर्ष के छात्रों के लिए भी कैंपस खोल दिया जाएगा। दरअसल उन्हें दूसरे सेमेस्टर में कैंपस आने का मौका मिल रहा है। क्योंकि उनका सेमेस्टर अगस्त में शुरू हो गया था।

परीक्षा ऑफलाइन मोड से ही आयोजित की जाएगी। पीएचडी व जरूरतमंद छात्रों के लिए आईआईटी ने लॉकडाउन में भी अपने दरवाजे बंद नहीं किये थे। ऐसे छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर कैंपस में रहने की व्यवस्था की गई थी, ताकि उनका शोधकार्य और पढ़ाई प्रभावित न हो। गौरतलब है कि 15 मार्च, 2020 को कैंपस बंद किए जाने की घोषणा की गई थी।

वैक्सीन के साथ निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
कैंपस आने वाले छात्रों का टीकाकरण जरूरी होगा। इसके अलावा  निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। इसके बाद कैंपस आने के बाद दोबारा जांच होगी। उसी के आधार पर हॉस्टल में जाने दिया जाएगा। हालांकि कैंपस आने वाले इन छात्रों की तीन दिन तक स्वास्थ्य जांच होगी। यदि किसी में कोई लक्षण दिखेगा तो मेडिकल जांच के बाद उसके अलग रहने की व्यवस्था की जाएगी।

कोर विषयों में क्लासरूम में 50 फीसदी एंट्री
बीटेक पहले वर्ष के छात्रों को क्लासरूम में पढ़ाई का मौका मिलेगा। क्लासरूम में सबसे पहले कोर विषयों के पाठ्यक्रम के लिए छात्रों को बुलाया जाएगा। इसमें हर कोर्स में 50 फीसदी छात्र एक समय में क्लासरूम में आएंगे। इसके बाद अन्य कोर्स में भी इसी तरह छात्रों को क्लासरूम से  जोड़ा जाएगा।

विस्तार

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली करीब डेढ़ साल से बंद अपने परिसर को 29 नवंबर से खोलने जा रहा है। आईआईटी कैंपस सामान्य तरीके से खोलने की शुरुआत बीटेक पहले साल के छात्रों से होगी। ऐसे ही अन्य आईआईटी भी बीटेक छात्रों के लिए कैंपस खोलने जा रहे हैं।

आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. वी रामगोपाल राव के मुताबिक, टीकाकरण के चलते कोरोना संक्रमण में कमी आयी है। इसी के चलते अब बीटेक छात्रों के लिए कैंपस खोला जा रहा है। आईआईटी में दाखिला प्रक्रिया नवंबर के आखिरी हफ्ते में पूरी हो रही है। आगामी 3 जनवरी से बीटेक दूसरे, तीसरे व चौथे वर्ष के छात्रों के लिए भी कैंपस खोल दिया जाएगा। दरअसल उन्हें दूसरे सेमेस्टर में कैंपस आने का मौका मिल रहा है। क्योंकि उनका सेमेस्टर अगस्त में शुरू हो गया था।

परीक्षा ऑफलाइन मोड से ही आयोजित की जाएगी। पीएचडी व जरूरतमंद छात्रों के लिए आईआईटी ने लॉकडाउन में भी अपने दरवाजे बंद नहीं किये थे। ऐसे छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर कैंपस में रहने की व्यवस्था की गई थी, ताकि उनका शोधकार्य और पढ़ाई प्रभावित न हो। गौरतलब है कि 15 मार्च, 2020 को कैंपस बंद किए जाने की घोषणा की गई थी।

वैक्सीन के साथ निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

कैंपस आने वाले छात्रों का टीकाकरण जरूरी होगा। इसके अलावा  निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। इसके बाद कैंपस आने के बाद दोबारा जांच होगी। उसी के आधार पर हॉस्टल में जाने दिया जाएगा। हालांकि कैंपस आने वाले इन छात्रों की तीन दिन तक स्वास्थ्य जांच होगी। यदि किसी में कोई लक्षण दिखेगा तो मेडिकल जांच के बाद उसके अलग रहने की व्यवस्था की जाएगी।

कोर विषयों में क्लासरूम में 50 फीसदी एंट्री

बीटेक पहले वर्ष के छात्रों को क्लासरूम में पढ़ाई का मौका मिलेगा। क्लासरूम में सबसे पहले कोर विषयों के पाठ्यक्रम के लिए छात्रों को बुलाया जाएगा। इसमें हर कोर्स में 50 फीसदी छात्र एक समय में क्लासरूम में आएंगे। इसके बाद अन्य कोर्स में भी इसी तरह छात्रों को क्लासरूम से  जोड़ा जाएगा।

Source link

Related Articles

Back to top button