आम मुद्दे

Noida News : धूमधाम से मना नोएडा शहर का 48वां जन्मदिन

नोएडा, रफ्तार टुडे।
नोएडा स्टेडियम में आज धूमधाम से नोएडा का 48 वां स्थापना दिवस मनाया गया। गौतमबुद्धनगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, नोएडा के विधायक पंकज सिंह तथा दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करने के बाद विधिवत केक काटकर स्थापना दिवस मनाया।

भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर के अध्यक्ष मनोज गुप्ता तथा नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी भी मौजूद थी। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के विकास से संबंधित आर्ट गैलरी का भी सभी अतिथियों ने निरीक्षण किया तथा अपने संबोधन में नोएडा के अब तक के इतिहास पर सारगर्भित प्रकाश भी डाला।

इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर पिछले 4 दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट, फुटबॉल टूर्नामेंट तथा अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा उन्हें ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर पिछले 4 दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट, फुटबॉल टूर्नामेंट तथा अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा उन्हें ट्रॉफी प्रदान की गई।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button