देशप्रदेश

In Sagarpur area, the Southern Corporation is making arrangements at the ghats for Chhath Puja. | सागरपुर क्षेत्र में दक्षिणी निगम छठ पूजा के आयोजन के लिए घाटों पर कर रहा व्यवस्थाएं

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
orig untitled 19 1636328873

नेम-निष्ठा और लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार आठ नवंबर को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो रहा है। दीपावली के छह दिन के उपरांत कार्तिक मास की षष्ठी तिथि को छठ पर्व मनाया जाता है। मंगलवार को खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। व्रती संतान की प्राप्ति, सुख-समृद्धि, संतान की दीघार्यु और आरोग्य की कामना के लिए साक्षात सूर्य देव और छठी मैया की आराधना करती हैं।

कोरोना को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस साल यमुना नदी के किनारे छठ पूजा की अनुमति नहीं दी है, लेकिन नई गाइडलाइन जारी करते हुए सीम‍ति छठ घाटों पर सार्वजनिक तौर पर पूजा की अनुमति दी गई है। इसको लेकर छठ व्रती समेत आमलोगों में हर्ष है।

छठ को लेकर 9 नवंबर तक नई दिल्ली
छठ पूजा को लेकर स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने से राेकने के लिए दिल्ली मंडल ने अगले आदेश तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। रेलवे प्रशासन प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ रोकने के लिए अब यात्रियों को ही सिमित संख्या में ही प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जा रही है वो भी ट्रेन छूटने से कुछ समय पहले।
इस बार छठ को लेकर पूजन 8 नवंबर से शुरू होगा और दिवाली के छठे दिन 10 नवंबर को छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन परिसर में भीड़ न बढ़े इसको ध्यान में रखकर 9 नवंबर तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाई गई है। यह रोक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर लागू रहेगी।

छट घाट के निर्माण कार्य में आप विधायक डाल रहे हैं बाधा: महापौर
सागरपुर क्षेत्र में दक्षिणी निगम नए छठ घाट बनाने की व्यवस्था कर रही है लेकिन आप विधायक निगम का कार्य बाधित कर लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रहे है। यह बात दक्षिणी दिल्ली के महापौर मुकेश सुर्यान ने कही। उन्होंने बताया कि दक्षिणी निगम ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए छठ पूजन के लिए नए छठ घाटों का निर्माण शुरू कर दिया है लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक श्रेय लेने की कोशिश में सागरपुर क्षेत्र के पार्क में अवैध कब्जा कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button