देशप्रदेश

The miscreants looted 25 lakhs by injuring the worker of a firm | बदमाशों ने एक फर्म के कर्मी को घायल कर 25 लाख लूटे

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सदर बाजार में शुक्रवार दोपहर बदमाशों ने एक फर्म के कर्मचारी को घायल कर 25 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने डकैती की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, नवाबगंज में कारोबारी घनश्याम की ज्योति स्टील नाम से फर्म है, जहां पवन नाम का कर्मचारी काम करता है।

पुलिस के अनुसार, पवन शुक्रवार दोपहर को फर्म पर बैठा हुआ था। तभी छह-सात बदमाश दुकान में आए, जिन्होंने पवन को काबू में करने की कोशिश की। पवन ने विरोध किया तो बदमाशों ने लोहे की रॉड से पीटकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद दुकान में रखे 25 लाख लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इस दौरान एक अन्य दराज में रखे आठ लाख रुपये बच गए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button