देशप्रदेश

There will be convenience for the passengers – New Delhi, Old Delhi, Hazrat Nizamuddin railway stations will get world class facilities for the passengers in the new year | नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर नए साल में मिलेंगी यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं

  • Hindi News
  • National
  • There Will Be Convenience For The Passengers New Delhi, Old Delhi, Hazrat Nizamuddin Railway Stations Will Get World Class Facilities For The Passengers In The New Year

नई दिल्ली28 मिनट पहलेलेखक: शेखर घोष

  • कॉपी लिंक
स्टेशनों पर प्लेटफार्म के साथ दिल्ली मंडल यात्रियों को देगी विश्वस्तरीय फूड कोर्ट, लाउंज की सुविधा। - Dainik Bhaskar

स्टेशनों पर प्लेटफार्म के साथ दिल्ली मंडल यात्रियों को देगी विश्वस्तरीय फूड कोर्ट, लाउंज की सुविधा।

नया साल वर्ष 2022 में रेल यात्रियों को दिल्ली मंडल का तोहफा देने जा रही है। अब दिल्ली मंडल स्टेशनों काे इस तरह से विकसित करने जा रही है कि स्टेशनों पर एयरपोर्ट के तरह ही 24 घंटे चहल-पहल रहेगी। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला, सफदरजंग रेलवे स्टेशनों पर देश के बड़े और विदेशी एयरपोर्ट के तर्ज पर विश्वस्तरीय फूड कोर्ट, लाउंज, मॉल्स की सुविधा देने जा रही है।

इसके लिए दिल्ली मंडल ने नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से इस योजनाओं पर काम भी शुरू कर दिया है। इस योजना के पूरा होने के बाद यात्री प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करने के बजाय एयरपोर्ट के तरह लाउंज में विश्राम करेंगे और टेलीविजन पर फिल्म, समाचार, ट्रेनों के आगमन- प्रस्थान की जानकार देख सकेंगे।

इसके साथ ही फूड कोर्ट में नार्थ, साउथ या फिर नामी कंपनियों के पिज्जा बर्गर, टाकोस जैसे मनपंसद भोजन, स्पा, ऑक्सीजन बार, योग केंद्र का आनंद ले सकेंगे और मनपसंद समानों की एयरपोर्ट के तर्ज पर स्टेशनों पर बनने वाले मॉल्स से खरीददारी भी कर सकेंगे। इन योजनाओं से रेलवे को बड़ी मात्रा में आय भी प्राप्त होगा।

प्लेटफार्म पर ट्रेन के आने के कुछ समय पहले ही जाने की इजाजत
दिवाली जैसे त्योहारों पर स्टेशनों के प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़-भाड़ रोकने के लिए दिल्ली मंडल यात्री सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट के तर्ज पर ट्रेनों के आने के कुछ समय पहले ही यात्रियों को प्लेटफार्म पर केवल कंफर्म टिकट धारी यात्रियों को ही प्रवेश देगी।

प्लेटफार्म परिसर में आने वाली निर्धारित ट्रेन के टिकट वाले यात्री, स्टेशन और परिचालन स्टाफ, आरपीएफ के अलावा किसी को प्लेटफार्म एरिया में आने की इजाजत नहीं होगी। स्टेशन पर गंतव्य स्थान के लिए यात्रा के लिए पहुंचने वाले यात्री या उनके साथ आए विदा देने के आए रिश्तेदार फोटो युक्त सरकार द्वारा जारी आईडी दिखाने के बाद स्टेशन परिसर में प्रवेश कर सकेंगे।

नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली स्टेशन पर काम शुरू
नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस योजना की शुरूआत कर दी गई है। इसमें स्टेशन डायरेक्टर, स्टेशन मास्टर के कार्यालय को छोड़कर मेन प्लेटफार्म पर दोनों तरफ बने रेलवे अधिकारियों से उनके कार्यालय को खाली करवा कर उन्हें स्टेशन पर अन्य जगहों पर शिफ्ट करवा कर उनके कार्यालयों को तोड़कर अब लाउंज, फूड कोर्ट, मॉल्स बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

रेलवे के जीएम स्तर के कई अधिकारियों का कहना है कि इस योजना से न केवल प्लेटफार्म पर ट्रेन परिचालन एरिया में भीड़-भाड़ के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी बल्कि यात्री को सुरक्षा और सुविधा मिलेगी और रेलवे को बड़ी स्तर पर कमाई का रास्ता भी खुलेगा।

हमारा प्रयास रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सेवा प्रदान कर रेलवे को अग्रसर करना है। रेल यात्रा के दौरान हम यात्री को अपने स्टेशनों पर वहीं सुविधा, वही अहसास दिलाना चाहते हैं जो उन्हें यात्रा के दौरान देश के बड़े एयरपोर्ट या विदेश में स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा, सुविधा, मनोरंजन दिखता है। हम नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से इस योजना को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया है। इन दाेनों के स्टेशनों को पूरा करने के बाद इसी तर्ज पर दिल्ली मंडल के सभी बड़े स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। -डिंपी गर्ग, डीआरएम, दिल्ली मंडल

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button