ग्रेटर नोएडाशिक्षा

GNIOT News : भविष्य के नेताओं को आकार देने पर, जीएनआईओटी में छात्र विकास कार्यक्रम का आयोजन, 150 विद्यार्थियों ने उत्साह से लिया भाग

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। नॉलेज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आज एक विशेष छात्र विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “भविष्य के नेताओं को आकार देना”। इस कार्यक्रम में दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्यूरशिप यूनिवर्सिटी के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद प्रथम सत्र में जीएनआईओटी के कॉरपोरेट मेंटर और टीसीएस कंपनी के सर्विस डिलीवरी मैनेजर आशीष कुमार ने कॉरपोरेट कनेक्ट पर अपने विचार साझा किए।

दूसरे सत्र में संस्था के एडिशनल डायरेक्टर चंद्रकांत सिंह ने विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल की जानकारी दी, जबकि अंतिम सत्र में निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम ने बी-स्कूल में जीवन के बारे में अपने अनुभव साझा किए। दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्यूरशिप यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. अमित सिंह खोखर और प्रोफेसर सुधीर कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को कॉरपोरेट और शैक्षणिक विकास की महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है।

IMG 0145 768x512 1

जीएनआईओटी के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। उन्होंने आगे भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता की बात कही। कार्यक्रम में संस्था के उपनिदेशक डॉ. रुचि रायत, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. शालिनी शर्मा, और अन्य प्रमुख सदस्यों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

KnowledgePark3

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button