समसारा विद्यालय में अलंकरण समारोह का आयोजन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। मंगलवार ( 02.05.2023) का दिन समसारा विद्यालय के लिए एक यादगार दिन रहाl इस दिन समसारा विद्यालय में अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ।
जिसके मुख्य अतिथि रहे विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त ग्रुप कैप्टन गजेंद्र सिंह जी इस समारोह में समसारा विद्यालय की मैनेजमेंट समिति की सदस्य डॉ अमीना अमानत मैम भी शामिल रही। इस समारोह में सत्र 2023 24 के चयनित विद्यार्थियों को अलंकृत किया गया जिसमें स्कूल कैप्टन के पद कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी सिद्धार्थ का चयन हुआ , कल्चरल सेक्रेट्री के रूप में शोभा को कार्यभार दिया गया और स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में नील पलावत को चयनित किया गया।
इसके अलावा इस समारोह में सत्र – 24 की स्कूल काउंसिल समिति के सदस्यों को भिन्न-भिन्न उपाधियों से नवाजा गया। समसारा विद्यालय की मैनेजिंग समिति की सदस्य डॉ अमीना अमानत मैम ने सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टैन् प्रवीन रॉय जी ने सभी विद्यार्थियों को सत्र 2023- 24 का कार्यभार संभालते हुए अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया l