आम मुद्दे
Trending

रोटरेक्ट क्लब ऑफ जीएल बजाज ने किया थैंक्सगिविंग सेरेमनी का आयोजन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। – जीएल बजाज के रोटरेक्ट क्लब ने 21 मई को रवानगी कार्यक्रम का आयोजन किया। रवानगी एक थैंक्स गिविंग सेरेमनी थी जिसमें रोटरेक्ट ऋतिक जैन प्रेसिडेंट प्रोटेक्ट रोटरेक्ट क्लब ऑफ जीएल बजाज तथा उनकी टीम के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें बधाई दी गई तथा रोटरी क्लब के नए प्रेसिडेंट का पदार्पण भी हुआ।

कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर संस्थान के वाइस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल तथा श्री कार्तिकेय अग्रवाल ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई l इस अवसर पर संस्थान के सीईओ श्री कार्तिकेय अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जीएल बजाज के रोटरेक्ट क्लब का काम सदैव सराहनीय रहा हैl ऋतिक जैन को बधाई देते हुए उन्होंने कहा उन्होंने तथा उनकी टीम ने 1 साल के कार्यकाल में 119 इवेंट करवा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है l

उन्होंने कहा कि 119 में से 25 लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट तथा 10 इंटरनेशनल प्रोजेक्ट अपने आप में एक सफलता से कम नहीं है l उनके कार्यकाल की खास बात यह रही कि उन्होंने रोटरी के सभी 7 नियमों पर ध्यान देते हुए अपने प्रोजेक्ट को पूरा किया इसी कारण इस क्लब को RSAMDIO (South Africa) के तहत अपने प्रोजेक्ट होमलीनेस के लिए स्पेशल सम्मान भी दिया गया।

इस क्लब को बेस्ट क्लब ऑफ मंथ का सम्मान भी रोटरेक्ट डिस्टिक आर्गेनाइजेशन 3012 से प्राप्त हुआ वही अपने प्रोजेक्ट की विभिन्नताओं के कारण इस टीम को रोटरी साईंटेशन 2021-22 में भी स्थान मिला।

उन्होंने कहा कि इस टीम द्वाराकिए गए कार्य सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत हैं l

इस अवसर पर रोटरी क्लब के टीम मेंबर्स को सम्मानित किया गया मोस्ट एक्टिव मेंबर का टाइटल रोटरेक्ट राघवअग्रवाल को मिला मेल कैटेगरी में मिला तो वही फीमेल कैटेगरी में साक्षी राय ने खिताब अपने नाम किया बेस्ट डिस्ट्रिक्ट रिप्रेजेंटेशन का टाइटल अमन श्रीवास्तव तथा भव्य।

शाह को मिला बेस्ट सपोर्टिंग रोल मैं मेल कैटेगरी में शिवांशु गुप्ता तथा फीमेल कैटेगरी में स्मृति श्रीवास्तव को सम्मान मिलाl बेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट क्रिएशन का टाइटल इशिता मिश्रा को फीमेल केटेगरी तथा Parth गुप्ता को मेल कैटेगरी में मिलाl मोस्ट कॉन्फिडेंस रोटरेक्ट का टाइटल अपूर्वा श्रीवास्तव को मिला l दिव्या रॉय को बेस्ट प्रोजेक्ट आईडिया तथा खुशबू चौहान को अपने प्रोजेक्ट शक्ति के लिएबेस्ट रिप्रेजेंटेशन इन कम्युनिटी सर्विस का अवार्ड मिलाl कार्यक्रम में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया l l इस अवसर पर संस्थान के Dean प्रोफेसर शशांक अवस्थी तथा सभी हेड ऑफ डिपार्टमेंट भी मौजूद थे l

कार्यक्रम के अंत में क्लब की mentor प्रोफेसर नेहा त्यागी ने भी छात्रों का उत्साह वर्धन किया

Related Articles

Back to top button