आम मुद्दे

मॉल में डिनर करने गया था परिवार,बिल आया 12 हजार, टैक्स के 970 रुपये को लेकर चले लात-घूंसे,वीडियो वायरल

नोएडा।उत्तर प्रदेश के चमक दमक वाले शहर नोएडा में सेक्टर-75 के स्पेक्ट्रम मॉल में खाना खाने गए एक परिवार और रेस्टोरेंट के कर्मियों के बीच रविवार रात जमकर लात घूंसे चले।इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को जमकर पीट रहे हैं। महिलाएं भी चोटिल हुई हैं।इस मामले में दोनों पक्षों ने थाना सेक्टर-113 में शिकायत दर्ज कराई है।

सर्विस टैक्स पर महिला के परिवार ने जताया ऐतराज

सेक्टर-51 की एक महिला अपने परिवार के 12 लोगों के साथ सेक्टर-75 में ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थी।डिनर करने के बाद लगभग 12 हजार का बिल आया।रेस्टोरेंट मैनेजमेंट ने बिल में 970 रुपए सर्विस टैक्स लगाकर दिया,जिस पर महिला के परिवार वालों ने ऐतराज जताया। इसके बाद बहसबाजी होने लगी और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले रेस्टोरेंट वेटर इन लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चलते हैं। इस दौरान महिलाएं एक दूसरे को रोकने का प्रयास करती रही जिसके बाद महिलाओं को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला गया। वीडियो में मॉल के सिक्योरिटी गार्ड भी नजर आ रहे हैं।

Amazon से मिला था डिस्काउंट कूपन

मिली जानकारी के अनुसार खाना खाने के लिए आए लोगों को अमेजन से डिस्काउंट कूपन मिला था।बिल आने पर जब इन लोगों ने अमेजन का कूपन दिखाकर सर्विस टैक्स न देने की बात कही तो रेस्टोरेंट प्रबंधन ने कहा कि हम आपको छूट भी दें और टैक्स भी माफ कर दें, ऐसा नहीं हो सकता।इसी पर बहस शुरू हुई थी।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button