देशप्रदेशराजनीति

जेवर में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का मुद्दा हुआ गर्म, गुर्जर समाज ने किया अवतार सिंह भड़ाना के सम्मानित

ऐछर बिरोड़ा में गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना का जोरदार स्वागत,  डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला से हुआ स्वागत

FB IMG 1642877244941

मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए यहां चुनाव लड़ने आया हूं सत्ताधारी विधायक के घमंड को जनता चूर चूर कर देगी – अवतार सिंह भड़ाना

सर्व समाज के लोगों ने यह आह्वान किया की अवतार सिंह भड़ाना को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा पहुंचाने का संकल्प लिया

20220123 151447

Raftar Today। गांव ऐछर और बिरोड़ा में गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना का सर्व समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला लेकर बृजेश भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों युवा युवाओं ने अवतार सिंह भड़ाना का जोरदार स्वागत किया।

ग्राम प्रधान शेखर प्रधान ने कहा कि आज गठबंधन के प्रत्याशी ने हमारी ग्राम पंचायत के दोनों गांवों ने मिलकर जोरदार स्वागत किया और सर्व समाज के लोगों ने यह आह्वान किया की अवतार सिंह भड़ाना को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा पहुंचाने का संकल्प लिया। उमड़े जनसैलाब से अवतार भड़ाना भी गदगद हुए और उन्होंने कहा कि मैं सर्व जाति के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए यहां चुनाव लड़ने आया हूं सत्ताधारी विधायक के घमंड को जनता चूर चूर कर देगी

 

इस मौके पर बिहारी सिंह भाटी, राजकुमार भाटी, भोला नंबरदार, अशोक भाटी, मनोज भाटी, रोहतास मावी, प्रकाश मावी, मोहित भाटी, अमित भाटी, दलीप सिंह मुखिया, सरजीत नागर, कालू पंडित जी, रामदास जाटव, रहमत अली, जगदीश जाटव,नंदकिशोर पाल रामफूल नेताजी, समय वीर सिंह, विजेंद्र बाल्मीकि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

https://www.facebook.com/1478508509052679/posts/3113141752256005/?sfnsn=wiwspmo

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button
18:50